गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की बैठक में बलिया लोकसभा चुनाव में दमदारी से उतरने की रणनीति तय की गयी..

बलिया! 31 मार्च 2024 रविवार को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की बैठक जिलाध्यक्ष सुमेर गोंड की अध्यक्षता में बनरहीं स्थित पार्टी कैंप कार्यलय पर की गयी! पार्टी नेताओं व पदाधिकारियों ने जोर देकर कहा कि बलिया लोक सभा क्षेत्र से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी अपना प्रत्यासी उतारेगी और पूरी मजबूती से अपने बल पर चुनाव लड़ने का काम करेगी! गोंडवाना युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज शाह ने कहा कि पार्टी की यूथ विंग अभी से ही गाँव गाँव में जाकर पार्टी की आर्थिक गणतंत्र विचारधारा से आम जनगण को अवगत कराकर गणतंत्र पार्टी से सबको जोड़ने तथा पार्टी प्रत्यासी के पक्ष में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है! गोंडवाना विचारक छितेश्वार गोंड ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार की नीतियां अमीर परस्त- पूंजी परस्त है जिसका खुलासा इलेक्ट्रोरल बॉन्ड से हो चुका है! आगे कहा कि बलिया लोक सभा क्षेत्र से गोंगपा अपनी पूरी ऊर्जा और ताकत के साथ चुनाव मैदान में उतरकर इलेक्ट्रोरल बॉन्ड घोटाला करने वाली भाजपा जैसी पार्टीयों का पर्दाफास करेगी! बैठक में प्रमुख रूप से सूचित गोंड, अरविंद गोंडवाना, बॉसडीह तहसील अध्यक्ष उमाशंकर गोंड, मनोज शाह, सुरेश शाह, जिउत जी गोंड, सुदेश शाह, अशोक गोंड, रामविलास गोंड, ओमप्रकाश गोंड, उमेश गोंड, हरिशंकर गोंड, प्रदीप गोंड, छोटेलाल गोंड, महेंद्र गोंड, कन्हैया गोंड रहे! संचालन बलिया तहसील अध्यक्ष संजय गोंड ने किया!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button