उप जिलाधिकारी ने तहसील सभागार में बी एल ओ संग की बैठक

रसड़ा ,(बलिया) तहसील सभागार में रविवार को उपजिलाधिकारी आलोक प्रताप सिंह ने एक जून को होने वाले लोक सभा चुनाव के मद्देनजर रसड़ा विधान सभा क्षेत्र के रसड़ा तहसील के बीएलआे संग बैठक कर मतदाता सूची में नाम दर्ज करने सहित अन्य कार्यों की काफी सुक्ष्मता से जांच-परख कर बीएलआे को आवश्य दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य में शिथिलता बरतने वाले बीएलआे को खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। समय रहते जो जो जिम्मेदारी दी गई है उसे हर हाल में पूर्ण करें और लोग अधिक से अधिक मत दे उसके लिए उन्हेंने प्रेरित करें। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने कहा कि एक अप्रैल 2024 तक 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवा व युवतियां अथवा जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है वे फार्म-6 लेकर एक रंगीन पासपोर्ट फोटो, आधार कार्ड संख्या, आयु और निवास के प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि अपने बीएलआे को देकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। उपजिलाधिकारी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि रसड़ा विधान सभा क्षेत्र में एक भी पात्र मतदाता का नाम दर्ज कराने से न छूट पाये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button