मद्धेशिया वैश्य समाज ने होली मिलन समारोह में दिखाई एकजूटता
रसड़ा (बलिया) अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य समाज के देख-रेख में शनिवार की देर सायं भव्य होली मिलन समारोह एवं सहभोज कार्यक्रम पुरानी संघत गणिनाथ मंदिर प्रांगण में संपन्न हुआ जिसमें स्वजातीय बंधुआें ने एकजूटता का परिचय देते हुए संगठन को सशक्त बनाने का आह्वान किया। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों से आए सैकड़ों की संख्या में स्वजातीय बंधुओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिए वहीं पर अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य समाज के युवा नगर अध्यक्ष दिलीप कुमार मद्धेशिया ने कहा कि मद्धेशिया समाज पिछले एक दशक से हर क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने अपने समाज के बच्चों के सभी अभिभावक गण से अपिल किया कि वह अपने पाकेट खर्च को कम करके अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा प्रदान करें। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष हिमांशु गुप्ता, नपा नगर अध्यक्ष विनय शंकर जायसवाल, दीपक गुप्ता, कौशल गुप्ता मास्टर साहब, राजेश गुप्ता, संतोष आर्य, आनंद प्रकाश, सुजीत मद्धेशिया, सुबोधजी, अशोक, सोनूजी, युवा नगर अध्यक्ष दिलीप कुमार मद्धेशिया, गोपालजी गुप्ता, श्रवण मद्धेशिया, संदीप गुप्ता, मनोज गुप्ता अदि मौजूद रहे।रसड़ा में अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य समाज द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में उपस्थित स्वजातीय बंधु।