अब्दुल रज्जाक व अब्दुल रहीम ने रखा पहला रोजा
भदोही। रमजान माह में छोटी उम्र के बच्चों में भी रोजे रखने का उत्साह देखा जा रहा है। चिलचिलाती धूप व तेज गर्मी के बाद भी बच्चे रोजे रखने में पीछे नहीं रह रहे हैं। हाजी राशिद खां के पोते अब्दुल रज्जाक दस वर्ष व अब्दुल रहीम बारह वर्ष पुत्र रफीक खां ने रविवार को पहला रोजा रखा। रोजा रखने के साथ ही दोनो भाइयों ने वालिदा के साथ इबादत भी की। नगर के मुहल्ला मर्यादपट्टी स्थित रफीक खां के पुत्र व राशिद खां के पोते 10 वर्षीय अब्दुल रज्ज़ाक व 12 वर्षीय अब्दुल रहीम ने रविवार को पहला रोजा रखा। होनहार दोनो बेटों ने कुरआन की तिलावत भी की। दोनो बेटो दीनी पढ़ाई के साथ-साथ अपनी कक्षा में भी अव्वल है। कई दिन से रोजा रखने की जिद कर रहे दोनो बेटो ने दोपहर तक का समय घर में ही गुजारा। दोपहर में जौहर की नमाज अदा की तथा कुरआन शरीफ की तिलावत की। शाम के समय जोर से प्यास व भूख की शिद्दत दिखी तो कमजोरी का अहसास भी किया, अब्दुल रज्ज़ाक और अब्दुल रहीम के पहला रोजा रखने से परिवार के लोगों में खुशी है।