Madhya Pradesh news:सिंधी सेवक सभा ने स्टेट बार एसोसिएशन में फर्जी अधिवक्ता को लेकर की शिकायत
Jabalpur: Sindhi Sevak Sabha has complained to the State Bar Association about the fake advocate
जबलपुर के स्टेट बार एसोसिएशन में सिंधी सेवक सभा के पदाधिकारियों के द्वारा अधिकवक्ता जितेंद्र मखीजा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया की जितेंद्र मखीजा अपने आपको अधिवक्ता बताते हुए समाज के कई लोगो के साथ लाखो रु की धोखाधड़ी कर चुका है।हाल ही में बैनर्जी परिवार के साथ उसके द्वारा जमीन की हेराफेरी कर 45 लाख रु की धोखाधड़ी की गई।वही कमलजीत सिंह भटीजा ने बताया की जितेंद्र मखीजा के द्वारा उसे भी 10 लाख रु देने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल किया जा रहा था।जिसकी शिकायत उसने ओमती थाने में की गई थी।जहा पुलिस ने उसके विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेजा है।वही सिंधी सेवक सभा ने स्टेट बार एसोसिएशन से मांग कर फर्जी अधिवक्ता जितेंद्र मखीजा के विरुद्ध कार्रवाई कर लाइसेन्स निरस्त करने की मांग की है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट