देवरिया:निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन
जिला संवाददाता विनय मिश्रा देवरिया।
देवरिया : क्षेत्र के बैरौना में समाजसेवी नीरज शाही बैरोना के देख रेख में रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। डा० एच के सिंह, डॉ अभिमन्यु शर्मा मेडिसिन फिजिशियन, डा० शबाना जमाल स्त्री रोग विशेषज्ञ, डा० यू एन सिंह चर्म रोग विशेषज्ञ व डा ए के विश्वकर्मा , डा० रियाज अहमद हड्डी रोग विशेषज्ञ ने 250 मरीजों के सेहत की जांच कर निःशुल्क दवा का वितरण किया। खून, सुगर और रक्तचाप की जांच भी हुई।नीरज शाही ने कहा कि पीड़ितों की सेवा से बड़ा कोई कार्य नही है। हर व्यक्ति को अपनी क्षमता के अनुसार सेवा करनी चाहिए इस अवसर पर मानबीर सिंह, विजय उपाध्याय ,प्रमोद सिंह, सुनिल जायसवाल, धनवन्त सिंह,ऋृषिमुनि कुशवाहा, अलिमुहम्मद मौजूद रहे।