खंभे के छर्की में बिजली करंट उतर आने से पूर्व सैनिक गंभीर
रसड़ा (बलिया) रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के दलई तिवारीपुर गांव में सोमवार को सबेरे विद्युत खंभे की छर्की में करंट आ जाने के चलते गांव के पूर्व सैनिक शुभनारायण तिवारी (65) गंभीर रूप से घायल हो गए। वे अपने दरवाजे के समीप खंभे के आस-पास शुभनारायण साफ सफाई कर रहे थे। इस बीच उनका स्पर्शं खंभे की छर्की से हो गया है जिसमें पहले से ही करंट प्रवाहित होरहाथा की जद में वे आ गए। जिसे उन्हे बिजली करंट से गंभीर स्थिति में उन्हें रसड़ा अस्पताल लाया गया जहां से उन्हें डाक्पर स्थिति देख रेफर कर दिया गया।