शिक्षा एक ऐसी शक्ति है जिसको ग्रहण कर हर मंजिल पाई जा सकती है । प्रबंधक प्रेम किशोर

रिपोर्ट: संजय सिंह

रामगढ़ बलिया संवाददाता अर्जुन कुमार। बीएसए बलिया के निर्देश पर मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अंतिम दिन मंगलवार को पी .टी .एम का आयोजन किया गया । जिसमें पैरेंट्स ने शिक्षको को और बेहतर अच्छा व्यवस्था के लिए अपना अपना सुझाव दिया जिस पर शिक्षकों ने गंभीरता से लेते हुए अच्छे बातों को अमल करने के लिए हामी भरी । साल भर की मेहनत व लगन का परिणाम नन्हे-मुन्ने बच्चों को उनके अभिभावकों के सामने रिजल्ट कार्ड के रूप में मिला तो बच्चों के साथ अभिभावकों के चेहरे भी खुशी से खिल उठे। सेल्फी प्वाइंट पर बच्चों रंग अभिभावकों ने खूब सेल्फी ली। सभी बच्चों और अभिभावकों को प्रधानाचार्य सैकत घोष ने शुभकामनाएं दीं। नए शिक्षा सत्र में नई शिक्षा प्रणाली एवं बदलाव के दौर में नए Education systems की भूमिका पर प्रकाश डाला। मंगलवार को मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल पचरुकिया को गुब्बारों और फूलों से सजाया गया था। मंच को आकर्षक तरीके से सजाया गया था। मौका था Graduation Ceremony के तहत बच्चों का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित और अवार्ड Ceremony का।जैसे ही बच्चों के हाथों में परीक्षाफल के रूप में रिजल्ट कार्ड व पुरस्कार मिला, वहां मौजूद अभिभावकों की गड़गड़ाहट भरी तालियों से छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। इससे इतर अभिभावकों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया, वहीं बच्चों को गिफ्ट भी प्रदान किया गया।वार्षिक परीक्षा का परिणाम मिलते ही बच्चों में उमंगभरी ताजगी देखने को मिली। अभिभावकों के साथ अपनी मेहनत का फल मिलते ही सभी बच्चे नयी क्लास में जाने के लिए उत्साहित नजर आये। खुशी से सराबोर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए निर्देशक स्वामी रविशंकर जी ने कहा कि बच्चों के जीवन में शिक्षा का बहुत महत्व है।शिक्षित होने के साथ-साथ संस्कारवान भी होना चाहिए। मौजूद अभिभावकों से अपील किया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में आप भी सहयोग अवश्य प्रदान करें। वहीं, Graduation Ceremony में स्कूल प्रबंधक डॉ. अरुण प्रकाश तिवारी ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें खूब मेहनत से पढ़ाई करके आगे बढ़ने की सलाह दी । कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक प्रेम किशोर ने सभी अभिभावकों को आभार व्यक्त करते हुए छात्र-छात्राओं से कहा कि शिक्षा एक ऐसी शक्ति है जिससे हर व्यवस्था हासिल की जा सकती है । और मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता है आप सभी खुब पढ़ें खुब बढ़े। इस मौके पर शिक्षक रमेश सिंह, त्रिलोकी सिंह, सुरेश शर्मा, राजेश राणा ,दिनेश प्रजापति, अभिजीत किसोर, आकाश सिंह, पुनम सिंह, प्रियंका पांडेय , लीला मैम, अरविंद वर्मा, अविनाश शर्मा, तनु दुबे, आशा पांडेय, सहित सभी शिक्षक अभिभावक आदि मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button