मऊ:किसानसहकारी चीनी मिल घोसी की एजीएम की बैठक डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न
रिपोर्ट: अशोक श्रीवास्तव
घोसी/मऊ:किसान सहकारी चीनी मिल घोसी की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक शुक्रवार को क्लेकट्रेट सभागार में में जिलाधिकारीअरुण कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।जिसमें ए डी एम, वित्त, सी डी ओ मऊ उपस्थित रहे।बैठक में प्रधानप्रबंधक शैलेन्द्र अस्थाना द्वारा विगत सत्र के संचालन में दिये गये लक्ष्य एवं उसकी पूर्ति एवं गत सामान्य निकाय के बैठक की कार्यवृत्त के सम्बंध में जानकारी प्रदान की तथा संघ द्वारा पेराई सत्र 2023-24 के संचालन एवं संघ द्वारा दिये लक्ष्य यथा 20.00 लाख, कुंतल गन्ना पेराई, 7.75 चीनी परता का लक्ष्य, , 20000 कुंतल प्रति दिन गन्ना पेराई, 80% क्षमता उपयोग के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।यह भी बताया गया कि किसानों के लिए कई जनउपयोगी योजनाएं चलाई जा रही है।मुख्यलेखाकार सुरेन्द्र यादव द्वारा विगत वर्ष के आय व्यय की जानकारी प्रदान कर संघ द्वारा स्वीकृत बजट के अनुमोदन हेतु संचालक सदस्यों तथा जिलाधिकारी, मऊ को प्रस्ताव प्रस्तुत किया। डॉ विनय प्रताप सिंह, मुख्य गन्ना अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में चीनी मिल प्राथमिक समिति के रूप में कार्य कर रहा है एवं इसे बहुउद्देशीय बनाये जाने हेतु प्रस्ताव है , जिससे चीनी मिल के गन्ना सदस्यों का सम्पूर्ण विकास किया जाये तथा बहुउद्देशीय समिति होने के पश्चात चीनी मिल समिति द्वारा किसानों को उनके गन्ने मूल्य के विरुद्ध ऋण उपलब्ध कराते हुए बीज, खाद, पेस्टीसाइड एवं आवश्यकता पड़ने पर यंत्र भी उपलब्ध करायें जायेंगे। इसके द्वारा केन्द्र, राज्य सरकार, निबंधक तथा चीनी मिल संघ द्वारा बनाई हुई योजनाओं को कार्यान्वित करना तथा खेती के आधुनिक व वैज्ञानिक विधियों, ढगों से प्रचार प्रसार के लिए प्रदर्शन, पौधशाला तथा प्रयोग के फ़ार्म चलाना तथा खाद उर्वरक आदि के लिए गोदाम आदि का निर्माण कराया जा सकता है। मुख्य गन्ना अधिकारी द्वारा बताया गया कि किसानों के हित के लिए चीनी मिल में फ़ार्म मशीनरी बैंक की स्थापना की गई है जिससे किसान कम पैसों में प्राप्त कर खेती के कार्य कर सकता है। इसके साथ ही साथ चीनी मिल में प्लांट क्लिनिक की भी स्थापना की गयी है जिसमे गन्ने के किसान अपनी समस्या का निदान करा सकते हैं। चीनी मिल के मुख्य अभियंता डी सी अग्रवाल ने बताया कि चीनी मिल का 80% कार्य पूर्ण कर लिया गया है एवं दिसम्बर माह के प्रथम सप्ताह में चीनी मिल का संचालन कर दिया जाएगा। चीनी मिल के पूर्व उप सभापति रामाश्रय राय ने जिलाधिकारी मऊ के समक्ष प्रस्ताव रखा की चीनी मिल में गन्ने की पर्चियां दो मोड में निर्गत किया जाय। मिल गेट पर 63 कुंतल की पर्ची तथा क्रय केंद्र हेतु 36 कुन्तल की पर्ची निर्गत किया जाय। जिसपर जिला गन्ना अधिकारी मऊ द्वारा आश्वासन दिया गया कि इस बार दो मोड़ पर ही पर्चियां निर्गत की जायेगी। चीनी मिल संचालक सदस्य राजमंगल यादव द्वारा जिलाधिकारी से चीनी मिल की रोड ठीक कराने हेतु हेतु अनुरोध किया। अन्त में जिलाधिकारी मऊ द्वारा सामान्य निकाय की बैठक में आये समस्त संचालक सदस्यों एवं मिल प्रशासन को मिल संचालन हेतु अग्रिम शुभकामनाएं दी, बैठक सकुशल सम्पन्न हुई।इस अवसर पर डायरेक्टर शेख हिसामुद्दीन, रविशंकर राय, रामाश्रय राय, दीनानाथ यादव, रविशंकर राय, राजमंगल यादव, मुनीम, रंगनाथ, सोमनाथ सिंह, रामनरेश चौधरी,सुदर्शन यादव,आदि उपस्थित रहे।