लो टर्न आउट वाले बूथों पर जारी है अनुरोध भ्रमण कार्यक्रम-स्वीप नोडल अधिकारी

स्वीप फेस-2 के छठवें दिन तक लो टर्न आउट वाले 180 बूथों में से 36बूथों को किया गया कवर 25 मई को मतदान करने हेतु मतदाओं को,स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत किया जा रहा है प्रेरित व जागरूक

भदोही। 25 मई को जनपद भदोही में लोकसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान हेतु संकल्पित जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी/ स्वीप नोडल अधिकारी यशवंत कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन व पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त 06 विकास खंडों में लो टर्न आउट/कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर निर्धारित ग्राम पंचायत में “अनुरोध भ्रमण कार्यक्रम” के अंतर्गत जनपद भदोही के निवासी महानगरों में कामगार जो होली त्यौहार में घर आए हैं उनको मतदान तिथि तक रुकने एवं जो नहीं आए हैं उन्हें टेलिफोनिक वार्ता कर 25 मई को मतदान करने हेतु प्रेरित व आमंत्रित किया गया। विकासखंड औराई के ग्राम दलपतपुर में अपर मुख्य जिला पंचायत अधिकारी सुरेश कुमार वर्मा एवं खेतलपुर में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ दिगपाल सिंह द्वारा खंड विकास अधिकारी औराई नवीन गुप्ता के साथ विकासखंड औराई में कम मतदान वाले बूथों पर मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रतिभाग किया गया। अन्य प्रान्तों/जनपदों में रहने वाले वोटरों से दूरभाष पर वार्ता की गई तथा जो गांव में आए हैं उन मतदाताओं से अनुरोध किया गया कि वह 25 में को मतदान करने के पश्चात ही बाहर जाएं। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गांव से बाहर रहने वाले मतदाताओं को फोन करने एवं फोन का विवरण रजिस्टर पर रखने की समीक्षा की गई। उन्होंने जनपद के सभी पंचायत सचिवों को निर्देशित किया कि वे मतदाता सूची का परीक्षण कर एक सूची बना लें जिसमें गांव से बाहर निवास करने वालों मतदाताओं का नाम अंकित हो। आशा, आंगनबाड़ी, बीएलओ से सर्वे करा कर परिवार से बाहर रहने वाले मतदाता का फोन नंबर प्राप्त कर लें तथा उन्हें फोन कर, वार्ता का विवरण निर्धारित प्रारूप पर रजिस्टर में अंकित कराये, ताकि उच्च अधिकारियों के निरीक्षण में उसे प्रस्तुत किया जा सके।पिछले लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 में 50% से कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर संबंधित खंड विकास अधिकारी व नामित पर्यवेक्षणीय अधिकारी के पर्यवेक्षण में विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत अनुरोध भ्रमण कार्यक्रम किया गया। जिसमें विकासखंड सुरियावां के ग्राम पंचायत कोल्हुआ मे जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी अमितेश सिंह, विकासखंड डीघ के प्राथमिक विद्यालय तलवार डीघ में जिला प्रोबेशन अधिकारी शत्रुघ्न कनौजिया, जूनियर हाई स्कूल मुंशीलालपुर विकासखंड भदोही में सहायक श्रम आयुक्त कमलेश कुमार, प्राथमिक पाठशाला पाली विकासखंड ज्ञानपुर मे खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत के द्वारा, “अनुरोध भ्रमण कार्यक्रम” द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया गया ।साथ ही नामित पर्यवेक्षणीय अधिकारियों द्वारा आवंटित मतदान केदो पर कार्यक्रम संपादित कराकर लोगों से इस बात की जानकारी ली गई कि पिछले चुनाव में मतदान प्रतिशत कम क्यों हुआ था। सभी छह विकास खंडों में प्रतिदिन निर्धारित एक एक ग्राम पंचायतों में प्रतिदिन अनुरोध भ्रमण मतदाता जागरूकता कार्यक्रम 23 मई तक अनवरत संचालित किया जाएगा ।जिसके द्वारा टेलिफोनिक वार्ता कर जनपद से बाहर रहने वाले कामगारों को 25 मई को मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित व आमंत्रित किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button