सचल दल ने पकड़ा अवैध दाल लदा ट्रक
भदोही। औराई राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध रूप से ले जाए जा रहे ट्रक पर अरहर की दाल की सूचना मिलने पर सचल दल प्रभारी ने ट्रक को लिया अपने कब्जे में। मामले में सचल दल प्रभारी मंडी इंस्पेक्टर गोपीगंज श्रेयश त्रिपाठी ने बताया कि एमपी से गाजीपुर की तरफ अवैध दाल ले जाए जाने की सूचना मिली थी, जिस क्रम में औराई राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक को पकड़ लिया गया जिसे मंडी समिति ककराही ले आया गया। ट्रक में 210 कुंतल अवैध दल रखे गए हैं। इस ट्रक में बिहार जाने के लिए भी 49 कुंतल अरहर की दाल और भी रखी गई है। अधिकारियों से वार्ता हो चुकी है 210 कुंतल अवैध दाल के दो लाख 40 हजार जुर्माना की रसीद कटवाने के बाद ही ट्रक को छोड़ी जाएगी। वही ट्रक को छुड़ाने के लिए तमाम मीडिएटर प्रयास में लगे रहे।