योगी सरकार के हनक के बावजूद रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे थानाध्यक्ष , थानाध्यक्ष के कहने पर एस आई को पैसा थामना पड़ गया महगा, रेड डालकर एंटी करप्शन किया अरेस्ट
रिपोर्ट: सुरेश पांडे
जखनिया गाजीपुर। सादात थाने के परिसर में आज दोपहर तक़रीबन 2:00 बजे वाराणसी एंटी करप्शन के टीम और पीड़ित संजय यादव द्वारा ₹25000 का रिश्वत देते हुए रंगे हाथ एंटी करप्शन टीम ने पकड़ लिया और बहरियाबाद थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया।मालूम हो कि शिकायतकर्ता संजय यादव पुत्र हरिश्चंद्र यादव निवासी गजहड़ा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ के शिकायत के आधार पर सादात थाना परिसर में ही थाने के उपनिरीक्षक आफताब को ₹25000 रिश्वत थामने के आरोप में एंटी करप्शन प्रभारी अजीत सिंह ने अपने हमराहियों के साथ गिरफ्तार किया। पीड़ित संजय यादव ने बताया कि 23, 3,2024 को लावारिस में दाखिल स्विफ्ट वीडीआई को रिलीज करने में एसडीएम के यहाँ आख्या भेजने को लेकर सादात थानाध्यक्ष आलोक त्रिपाठी के यहां जाने पर उन्होंने कहा था कि थाने के उप निरीक्षक आफताब से मिलकर पैसे का लेनदेन कर लें उसके बाद आख्या लगाई जाएगी!जिसको लेकर पीड़ित ने एंटी करप्शन वाराणसी में शिकायत की जिसके एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाई जिसमे थाने को उपनिरीक्षक आफताब आलम को अरेस्ट किया। साथ ही आरोपी थानाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी पुलिस को बेहतर बनाने के लिए तमाम तरह के निर्देश जारी कर करते हैं फरियादियों के साथ बेहतर तरीके से पेश आने से लेकर आम जनता से अच्छे व्यवहार रखने के भी निर्देश जारी किया जाता है लेकिन चंद पैसों के लिए अपना ईमान बेचने वाले अधिकारी अपना सिक्का चलाने से नहीं कतराते हैं।