आजमगढ़:ईद उल अजहा व आगामी त्योहारों को देखते हुए जीयनपुर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च,त्योहारों में किसी भी नई परम्परा की शुरुआत नहीं होगी पुरानी परम्परा के अनुसार ही प्रेम सद्भाव से मनायें त्यौहार शुभम तोदी सी ओ सगड़ी

Azamgarh: Eid-ul-Azha and the upcoming festivals in view of the flag march of the Jeenpur police will not be the beginning of any new tradition in the festivals according to the old tradition to celebrate the festival with love and harmony Shubham Todi CO Sagari

रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव

सगड़ी/आजमगढ़: ईद उल अजहा व आगामी त्योहारों को देखते हुए आज जीयनपुर कोतवाली अंतर्गत नगर में शनिवार को देर शाम जीयनपुर पुलिस द्वारा क्षेत्रा अधिकारी सगड़ी शुभम तोदी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकालकर अपनी मौजूदगी का एहसास कराते हुए लोगों से अपील की आने वाले पर्व पर किसी प्रकार की हिमाकत करने की कोई कोशिश ना करें।

 

 

जिससे कि किसी भी परेशानी का उन्हें सामना करना पड़े। जिसको देखते हुए जीयनपुर पुलिस द्वारा विभिन्न वार्डों में फ्लैग मार्च निकालकर पुलिस की मौजूदगी व सुरक्षा का एहसास कराया।

 

 

 

वही क्षेत्राधिकारी सगड़ी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च करते हुए पुलिस के जवान आजमगढ़ मार्ग दोहरीघाट मार्ग आजमातगढ़ मार्ग बिलरियागंज मार्ग होते हुए विभिन्न वार्डों का जिसमें समता नगर आर्य नगर ,टड़वा बद्दोपुर,जामेअतुल बनात,बाजार खास आदि मार्गों एव वार्डों में फ्लैग मार्च निकालकर अपने होने का एहसास कराया। इस दौरान क्षेत्राधिकार सगड़ी शुभम तोदी द्वारा समस्त नगर वासियों से अपील की गई की त्योहार पर जिस तरह से पूर्व में मनाया जाता था उसी तरह से त्यौहार मनाया जाय किसी भी नई परंपरा का शुभारंभ नहीं किया जाएगा। पुरानी परंपरा के अनुसार ही बकरीद का पर्व बनाएं जिससे कि लोगों को किसी भी परेशानियों का सामना न करना पड़े। यदि किसी प्रकार की कोई हिमाकत करने की कोशिश अराजक तत्वों द्वारा की गई तो ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 

 

इस दौरान कोतवाल विवेक पांडे,एसएसआई देवेंद्र कुमार सिंह,मुन्ना यादव सहित थाना क्षेत्र के समस्त दरोगा और पुलिस के जवान मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button