बर्फबारी के बीच मनाली में बड़ी संख्या में पहुंचे पर्यटक

[ad_1]

मनाली, 4 मार्च (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के मनाली में भारी बर्फबारी ने पर्यटन को फिर से जीवित कर दिया है। यहां पर बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं। पर्यटकों को यहां का मौसम काफी रास आ रहा है। पर्यटकों की संख्या बढ़ने से यहां पर स्थानीय व्यवसाय को बढ़ावा मिला है। दिसंबर और जनवरी में बर्फबारी की कमी से मनाली पर्यटन उद्योग प्रभावित हुआ था, लेकिन फरवरी के बाद अब मार्च की शुरुआत में यहां पर भारी बर्फबारी हुई है।

मनाली में बर्फबारी देखने आए एक पर्यटक ने कहा कि माहौल काफी खुशनुमा हो गया है। तापमान भी अभी माइनस में है, इसलिए अच्छा है। हम लोग सोच कर आए थे कि तीन से चार दिन यहां पर रहेंगे। लेकिन, बर्फबारी देख 10 दिन और रुकने का मन बनाया है।

एक अन्य पर्यटक का कहना है कि यहां के मौसम को देखते हुए ही वे मनाली पहुंचे है। हमारा नसीब अच्छा था जो यहां दो बार बर्फबारी देखने को मिली है। प्राकृतिक सुंदरता देखना है तो यहां एक बार जरूर आना चाहिए। यहां हमने पैराग्लाइडिंग और रिवर राफ्टिंग का अनुभव लिया।

मनाली में पर्यटकों की संख्या बढ़ने से यहां पर कारोबारियों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई है। माइनस तापमान के बावजूद पर्यटक यहां पर पहुंचे हैं।

पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि मनाली में इस साल अत्यधिक बर्फबारी हुई है, खासकर फरवरी और मार्च के महीनों में, हालांकि, दिसंबर और जनवरी में यहां उतनी बर्फबारी नहीं हुई थी, जो सामान्य रूप से अपेक्षित रहती है। अब, बर्फबारी के बाद उम्मीद है कि आने वाले दिनों में पर्यटन में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी। जिससे यहां के कारोबारियों को फायदा होगा। क्योंकि मनाली का अधिकांश कारोबार पर्यटन पर निर्भर करता है। पर्यटक यहां आते हैं, तो निश्चित रूप से कारोबार को लाभ होगा।

–आईएएनएस

डीकेएम/सीबीटी

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button