अज्ञात कारणों से युवक ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

Azamgarh: Youth committed suicide due to unknown reasons, police engaged in investigation

रिपोर्ट:अमित सिंह

मेहनगर/आजमगढ़:स्थानीय थाना क्षेत्र के मालपार ग्राम सभा में एक युवक ने फांसी लगा ली मिली जानकारी के अनुसार शनि वर्मा पुत्र भीम वर्मा उम्र लगभग 17 वर्ष जो ननिहाल गोपीगंज प्रयागराज में रहकर पढ़ाई लिखाई का कार्य करता था साथ में उसके बूढ़े नाना और नानी रहते थे शनि रात्रि में खाना खाकर सोने चला गया सुबह हुई तो नाना उसको जगाने कमरे में गए तो देखा की पंखे के हुक में शनि ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली इसकी जानकारी पुलिस को दी गई पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर शव को उतार कर पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया पोस्टमार्टम के बाद उसका शव गांव मालपार पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है शनि अपने पिता का इकलौता पुत्र था ।

Related Articles

Back to top button