आजमगढ़:चांदपट्टी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में मजदूर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, शोक में डूबा पूरा परिवार
आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदपट्टी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में मजदूर में रविवार सोमवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया । वहीं मजदूर की मौत से उसका परिवार शोक में डूब गया । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया । जानकारी के अनुसार चांदपट्टी गांव निवासी रविंद्र उम्र लगभग 48 वर्ष पुत्र शिवजोर ने अपने घर के पिछे नीम के पेड़ से रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया । मृतक रविंद्र तीन भाई हैं तीनों भाई अलग रहते हैं । मृतक का बड़ा भाई नागेंद्र थाने में इस्तफाकिया तहरीर दिया । पुलिस ने शव को पीएम के लिए आजमगढ़ भेज दिया ।
बता दें कि मृतक के बड़े भाई नागेंद्र ने बताया कि इसके पास दो लड़के एक लड़की है । सुजीत, प्रदीप और सुष्मिता । मजदूरी करके जीवन यापन करता था । इसकी पत्नी सरिता जो 15 वर्ष पूर्व मर चुकी है, 15 वर्ष पूर्व पत्नी के मरने के आरोप में यह जेल भी जा चुका है । जब से जेल से आया है तभी से कुछ मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गया । रौनापार थानाध्यक्ष अनुपम जायसवाल ने बताया कि कुछ मानसिक गड़बड़ी रही है शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है ।