रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया कानूनगो,सीमांकन के नाम पर ले रहा था पैसे

जौनपुर में भूमि के सीमांकन के नाम पर सात हजार रुपये रिश्वत लेते हुए बदलापुर तहसील के एक कानूनगो यानी राजस्व निरीक्षक को भ्रष्टाचार निवारण संगठन वाराणसी की टीम ने मंगलवार की शाम को गिरफ्तार कर लिया,उसे लोहिंदा चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया।बदलापुर तहसील के तेजीबाजार थाना क्षेत्र में स्थित सलामतपुर निवासी रविंद्र कुमार मौर्या की भूमिधरी जमीन से सटी परती जमीन का सीमांकन किया जाना था। उस सीमांकन के बदले उस क्षेत्र के कानूनगो रामसकल यादव रिश्वत मांग रहे थे। इसकी शिकायत रविंद्र ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन से किया,उसी आधार पर मंगलवार की शाम को बदलापुर पहुंची वाराणसी इकाई की टीम ने लोहिंदा चौराहे के पास स्थित एक मिष्ठान भंडार से सात हजार रुपये घुस लेते समय गिरफ्तार कर लिया। टीम में टीम प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र सिंह यादव, अशोक कुमार सिंह, संध्या सिंह, मुख्य आरक्षी शैलेंद्र कुमार राय, पुनीत कुमार सिंह आदि शामिल थे,

Related Articles

Back to top button