Mumbai news:एमपीएस के दीक्षांत समारोह में नवाजे गए 160 छात्र

ब्युरोरिपोर्ट-अजय उपाध्याय
मुंबई। मनपा द्वारा संचालित मुंबई पुब्लिक स्कूल (एमपीएस ) में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जिजामाता नगर में संपन्न हुए इस समारोह में प्रिंसिपल प्रीति पी जाधव व स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाओं ने अहम भूमिका निभाई। सीबीएसई कोर्स के तहत मनपा एम पश्चिम में चलने वाले एमपीएस की शिक्षा अधिक्षिका श्रीमती सायली सुर्वे, प्रशासकीय अधिकारी श्रीमती रजनी खरात के मार्गदर्शन में शिक्षा निरीक्षिका श्रीमती किरण डी’सिलवा और प्रिंसिपल प्रीति पी जाधव ने इस समारोह को भव्य बना दिया। इस मौके पर कुल 160 छात्रों को प्रशस्तिपत्र और बुके देकर सम्मानित किया गया। हालांकि शिक्षा विभाग के अधिकारीयों के निर्देश पर स्कूल में सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हाल ही में जिजामाता नगर के मुंबई पुब्लिक स्कूल (एमपीएस ) में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में कुल 160 छात्रों को प्रशस्तिपत्र और बुके देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे। बता दें कि मनपा द्वारा संचालित मुंबई पुब्लिक स्कूल निजी स्कूलों की तुलना में बेहतर माना जा रहा है। अब इन स्कूलों में एडमिशन के लिए लंबी लाइनों के बजाए सारा काम ऑनलाइन और पारदर्शी तरिके से होता है। मनपा द्वारा संचालित इस स्कूल में शिक्षारत छात्रों का सारा खर्च विभाग और राज्य सरकार उठती है। इन स्कूलों में शिक्षा के साथ -साथ सांस्कृतिक , स्पोर्ट्स, कला व देश और दुनिया से जुड़े विषयों की भी जानकारी दी जाती है।इस समारोह में प्रिंसिपल प्रीति पी जाधव के आलावा शिक्षिका सुप्रिया सिंह ,अमृता गजरे ,पवित्र जुलपाल , अंजुश्री माने , मनीषा घारगे , दीपाली माने ,काजल जगताप और एसएमसी संजय सावंत ,सुगंधा कोली और समीर महुलकर आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button