आजमगढ़ जिले के मेंहनगर तहसील का गरजा बुलडोजर,प्रशासन में हटवाया अवैध कब्जा
अतिक्रमण करने वालों पर की जाएगी कार्रवाई:लेखपाल सुनील यादव
रिपोर्ट:अमित सह
मेंहनगर/आजमगढ़:मेंहनगर तहसील क्षेत्र के भोरमपुर अहियाई गांव में जंगल खाता की भूमि पर हुए अवैध कब्जा को तहसील प्रशासन ने हटवाया,मेंहनगर तहसील क्षेत्र के अहियाई गांव के ग्रामीणों ने बीते दिनों उपजिलाधिकारी मेंहनगर रामानुज शुक्ला को एक प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि हमारे गांव में जंगल खाते की भूमि है जिस पर गांव के ही राम वचन राम द्वारा कब्जा किया गया है। वही पूरे गांव की मंशा है कि उस भूमि पर गौतम बुद्ध जी की व डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा लगवाई जाए ऐसे में अगर उस भूमि पर कब्ज हो जाएगा तो प्रतिमा लगवाने में परेशानी होगी पूरा गांव उस भूमि पर प्रतिमा लगवाना चाहता है ताकि पूरा गांव वहां पूजा पाठ करें वह भूमि भी सुरक्षित रहे। ग्रामीणों ने कहा कि जो अवैध कब्जा किया है। उसे हटवाया जाए ताकि वह भूमि सुरक्षित रहे इसी क्रम में बृहस्पतिवार को हल्का लेखपाल सुनील यादव के नेतृत्व में एक टीम गठित कर हल्का कानूनगो भूपेन्द्र सिंह के साथ फोर्स लेकर मौके पर जाकर जंगल खाते की भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटवा गया व जंगल खाते की भूमि को अपने कब्जे में लेकर सुरक्षित किया गया। अवैध कब्जा हटने से ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन की प्रशंसा की इस मौके पर लेखपाल निर्भय सोनी ग्राम के प्रधान प्रतिनिधि बयंत यादव सरस्वती देवी अनिल यादव आदि ग्रामीण सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे।