आजमगढ़ में महिला को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा,बाइक सवार व महिला चोटिल

फरिहा/आजमगढ़:निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी अंर्तगत ग्राम फरिहा(दक्षिण बस्ती)निवासिनी महिला अपने भाई की तबियत खराब होने की वजह से भाई को देखने हॉस्पिटल जा रही थी। सड़क पार कर रही थी कि अचानक बीच रोड से महिला वापस हो गई महिला को बचाने के चक्कर में मोटरसाइकिल सवार दुर्घटना ग्रस्त हो और दोनों को चोटें लग गयी जिसमें गाड़ी चालक अरसद जमाल को गम्भीर चोटें आयी महिला को हल्की फुल्की चोटें लगी स्थानीय लोगों की मदद से महिला को उपचार के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार फरिहा निवासिनी महिला सीमा पत्नी अमरीक प्रसाद अपने भाई को देखने अपनी बहन व बेटी के साथ मायके जा रही थी कि आजमगढ़ से सरायमीर की तरफ आ रही मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई जिसमें चालक सहित महिला घायल हो गये। चालक अरशद जमाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर गंभीर चोटे लगी हुई है।मोटर साइकिल को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है।
 
 
 
 


