आजमगढ़:समाज सेवा करता रहूंगा,/ हीरा लाल गौतम
रिपोर्ट:रिंकू चौहन
बरदह /आज़मगढ़ मायावती सरकार में कैबिनेट मंत्रो रहे हीरा लाल गौतम ने अपने काफिले के साथ पहुच कर बरदह बाजार स्थित आदमकद डॉ भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व र प्रकाश डाला , इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी से जुड़ कर मैं सदैव समाज सेवा करता रहूंगा , उल्लेखनीय है कि हीरा लाल को गत 19 मार्च को साढ़े चार साल बाद हाई कोर्ट से जमानत मिली है ,इस बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मुझे न्याय पालिका पर पूरा भरोषा है , वहॉँ देर भले ही हो जाय न्याय जरूर मिलता है । इस अवसर पर डॉ आलोक ,आनंद ,डॉ डीप चंद ,मोहन , लालचंद ,सुनील राम अजोर , मिस्टर मामा आदि समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।