प्रदूषण से बचेगी सरयू नदी, अयोध्या में इलेक्ट्रिक श वदाह शुरू
रिपोर्ट प्रशांत शुक्ला
अयोध्या पावन सरयू नदी को प्रदूषण से मुक्त कराने के लिए पहल शुरू हो गई है। लंबी प्रतीक्षा के बाद अयोध्या में अंत्येष्टि स्थल पर इलेक्ट्रिक और गैस से संचालित श वदाह की व्यवस्था की गई है। इसके चलते अब सरयू नदी को काफी हद तक प्रदूषण मुक्त किया जा सकेगा। वहीं यहां अंत्येष्टि के लिए शव लेकर आने वालों को भी तमाम दिक्कतों से छुटकारा मिल जाएगा।
आदित्य भवन की ओर से इसकी व्यवस्था सुनिश्चित हो सकी है। बताया गया कि काफी लंबे समय से अयोध्या स्थित अंत्येष्टि स्थल पर इलेक्ट्रिक श व दाह की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इसी के चलते आदित्य भवन द्वारा इसका बीड़ा उठाते हुए गैस और बिजली से चलने वाली अत्याधुनिक मशीन प्रदान की गई है। इसके अलावा उनकी ओर से समाजसेवी रितेश मिश्रा को एक एम्बुलेंस भी प्रदान किए जाने की स्वीकृति दी गई है। जो जरूरतमंदों के लिए कार्य करेगी। समाजसेवी ने बताया कि इलेक्ट्रिक शव दाह शुरू होने से दूरदराज से आने वाले लोगों को लकड़ी और अन्य व्यवस्था के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिक श व दाह द्वारा किए जाने वाले अंतिम संस्कार में अंत्येष्टि के सभी नियमों का पालन किया जाए।