आजमगढ़:दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने किया लाखों का माल पार,एक दुकान में किया हाथ साफ तो दूसरे दुकान का नहीं तोड़ पाए ताला

Azamgarh: Thieves broke the lock of a shop and broke the lock of lakhs of goods

रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव

सगड़ी आजमगढ़:चोरों का हौसला आजकल बढ़ गया है क्षेत्र में आए दिन कर अपना हाथ साफ करते जा रहे हैं और पुलिस हाथ मलती जा रही है।

 

 

 

जीयनपुर कोतवाली अंतर्गत कंजरा दिलशादपुर बाजार में अंग्रेजी शराब की दुकान का ताला तोड़कर चोरों दुकान के अंदर रखा हुआ 46000 नगद व कई पेटी शराब की बोतले चोरी कर लिया तो वहीं देसी शराब की दुकान में लगा हुए शटर का ताला तोड़ने की कोशिश करते रहे लेकिन कामयाबी नहीं मिली तो भाग निकले l

 

 

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार जीवनपुर कोतवाली अंतर्गत कंजरापुर दिलशादपुर बाजार में बीती रात चोरों ने अंग्रेजी शराब की दुकान जो केदार यादव के नाम से लाइसेंस है कैसे शटर का ताला तोड़कर दुकान के अंदर रखा हुआ 46000 नगद कैश व कई पेटी शराब उठा ले गए तो वही देसी शराब की दुकान जो सरस्वती देवी के नाम लाइसेंस है के शटर का ताला तोड़ने लगे लेकिन ताला तोड़ नहीं पाए और घटना को अंजाम देने से पहले ही भाग निकले अंग्रेजी शराब की दुकान का सेल्समेन रात में छत पर सोया हुआ था लेकिन उसे किसी भी प्रकार के खटपट की आवाज नहीं पता चली जब सुबह 5:00 छत से नीचे आकर देखा तो उसके होशफाख्ता हो गए तत्काल उसने दुकान मालिक को सूचना दिया सूचना पाकर दुकान के मालिक केदार यादव मौके पर पहुंचे और जाकर स्थिति को देखते हुए तत्काल इमलिया पुलिस चौकी को फोन कर घटना के सूचना दिया पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है l

 

 

 

क्षेत्र में हो रहे इस समय लगातार कोरिया के बीच पुलिस हर बार चोरी का पर्दाफाश करने का दावा करती है लेकिन किसी भी मामले में अब तक उसकी कोई सफलता हासिल नहीं हुई है अब देखना है इस मामले में पुलिस कितनी कामयाब होती है l

Related Articles

Back to top button