Azamgarh news:अपनी ही जमीन पर कब्जा करने के लिए सगड़ी न्यायालय का चक्कर काट रहा है भुक्तभोगी

रिपोर्ट:रोशन लाल

बिलरियागंज/आजमगढ़:स्थानीय थाना क्षेत्र के हरखपुर गांव में आजमगढ़ शहर मोहल्ला सदावर्ती निवासी नीरज पुत्र स्वर्गीय भगवान राय ने उपजिलाधिकारी सगड़ी को एक लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि उसने हरखपुर गाँव मे 12 जुलाई 2019 को 56 कड़ी जमीन बैनामा करा कर अपने नाम खारिज दाखिल करवा लिया और उस खेत को जोतने बोने का काम अधिया के रूप में गांव के ही एक व्यक्ति को दे दिया किंतु कुछ दिन यह सिलसिला चला लेकिन कुछ दिन के बाद हरखपुर गाँव की कंचन राय पत्नी स्वर्गीय ठाकुर प्रसाद राय उस जमीन को अपनी जमीन बताकर गांव के ही अन्य लोगों को धान की रोपाई के लिए अधिया पर दे दिया है जब हम उस जमीन पर जुताई बुराई करने जाते हैं तो हमको हमारे ही जमीन पर जोतने बोने से रोक दिया जाता है । और लड़ाई झगड़ा पर आमादा हो जाती है पीड़ित ने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि क्षेत्रीय लेखपाल कानून गो और बिलरियागंज पुलिस आदेश दिया जय कि मौके का स्तयापन करके पीड़ित को कब्जा दिलाने का कष्ट किया जाए, इस संबंध में उप जिलाधिकारी सगड़ी ने थानाध्यक्ष बिलरियागंज क्षेत्रीय लेखपाल और कानूनगो को घटना की जांच कर उचित कार्रवाई का आदेश दिया है थानाध्यक्ष बिलरियागंज से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारे पास जब भी राजस्व कर्मचारी आ जाएंगे हम मौके पर चलकर कब्जा दिलाते समय शांति बनाए रखने में पूरा सहयोग करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button