निमंत्रण से लौट रहे युवक की सड़क हादसे मौत

रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

 

 

 

बलिया : रसड़ा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अमहर पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना रविवार देर शाम की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, युवक की मौत पर गांव-घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रोते-बिलखते बुरा हाल हो गया है।

गड़वार थाना क्षेत्र निवासी राजेश वर्मा (25) रसड़ा में निमंत्रण करने गए थे, जहां से गांव लौट रहे थे। अभी राजेश अमहर गांव के पास पहुंचे थे, तभी अचानक सामने आए साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में राजेश गंभीर रूप घायल हो गये। सीएचसी रसड़ा पर प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। उन्हें मऊ ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। वाराणसी ले जाते समय रास्ते में राजेश की मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button