युवक का घर के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला शव

The dead body was hanged in suspicious circumstances in the room of the youth's house

अहरौला/आजमगढ़।सोमवार की सुबह बरईपुर गांव में अपने कमरे में छत के चुल्ले के सहारे फंदे से लटका शव मिला है पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। बरईपुर गांव निवासी संजू उर्फ अरूण प्रजापति(26) पुत्र रामाधीन वर्तमान समय में अंबेडकर नगर के जलालापुर में रह कर चाट-पकौड़ी व दानाभूजा बेचता था परिजनों की मानें तो संजू उर्फ अरूण प्रजापति रविवार की रात 11 बजे के बाद बरईपुर घर पहुंचा था आने के बाद अपने कमरे में चला गया मौके पर पत्नी मायके गयी हुए थी सोमवार की सुबह संजू की बहन चाय लेकर संजू के कमरे में लेकर गयी दरवाजा खुला हुआ था बहन कमरे पहुंची तो संजू को फंदे से लटकता देखा शोर पर बड़ी संख्या में आसपास के लोग जुट गए थोड़ी ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी पुलिस की जांच में सामने आया कि दरवाजा खुला हुआ था मृतक संजू का पैर बेड पर पूरा सपोर्ट कर रहा था और संजू जलालपुर से अपनी बाईक न लेकर दुसरी बाईक लेकर आया था वहीं परिजनों की माने तो संजू एक सप्ताह में घर आता था पुलिस भी घटना को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है। संजू उर्फ अरूण प्रजापति अपने मां बाप की इकलौती संतान था तीन बहनों का अकेला भाई था पिता दिव्यांग है गांव के पोस्ट मास्टर है। दो साल पहले संजू उर्फ अरूण प्रजापति की शादी हुई थी पत्नी अभी पहले बच्चे की मां बनने वाली हैं।थानाध्यक्ष अहरौला प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है मामला संदिग्ध मान कर जांच पड़ताल कि जा रही है फारेंनसिक टीम द्वारा साक्ष्य संकलन किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button