देवरिया रेलवे स्टेशन बरहज में मिली एक लड़की
रिपोर्ट विनय मिश्रा
देवरिया ! जिले के बरहज रेलवे स्टेशन पर एक लड़की भटक कर चली आई है स्थानी लोगों द्वारा इसकी सूचना दी गई ।घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लड़की को थाने लाई ।लड़की मंदबुद्धि की बताई जा रही है ।लड़की अपना नाम रिया और गांव मिश्रौलिया कंचनपुर बता रही है।
प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि लड़की को उसके परिजनों के यहां भेजा जा रहा है।