गुरुग्राम में अवैध संबंध में शख्स की हत्या के आरोप में दंपति गिरफ्तार
Couple arrested for murdering man in Gurugram
गुरुग्राम:गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा की टीम ने अवैध संबंध के चलते एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में एक महिला और उसके पति को मंगलवार को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपी की पहचान राम निवास (ऑटो चालक) और उसकी पत्नी नीलम के रूप में की है। वो उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। मृतक की पहचान पुष्पेंद्र के रूप में हुई है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “दंपति ने 8 और 9 मई की रात को शव को धनकोट नहर में फेंक दिया।”
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आरोपी नीलम और एक निजी फर्म में काम करने वाले पुष्पेंद्र के बीच प्रेम संबंध था।
एसीपी (क्राइम) वरुण दहिया ने कहा, “इसके बाद दंपति ने पुष्पेंद्र को खत्म करने की योजना बनाई। योजना के अनुसार, महिला ने 8 और 9 मई की रात को पुष्पेंद्र को अपने कमरे पर बुलाया। वहां दंपत्ति ने दुपट्टे से पुष्पेंद्र की हत्या कर दी। इसके बाद वे शव को ले गए और धनकोट नहर में फेंक दिया।”
सोमवार को पुलिस ने शव बरामद कर जांच शुरू की। मंगलवार को पुलिस ने दंपत्ति का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।