अयोध्या महानगर में कोतवाली नगर क्षेत्र के पठान टोलिया में स्मैक का कारोबार करने वाली महिला हुई गिरफ्तार

रिपोर्ट प्रशांत शुक्ला
अयोध्या।
अयोध्या नगर निगम में कोतवाली नगर के पठानटोलिया मोहल्ले में बड़े पैमाने पर स्मैक का करोबार करने वाली महिला प्रवीन बानो पुत्री खलकुरहमान को महिला पुलिस व SOG की टीम ने घेरा बंदी कर स्मैक बेंचते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार। स्मैक के करोबार चलाने वाली महिला के विषय में अमानीगंज वॉर्ड के पार्षद प्रतिनिधि सुनील यादव ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत पत्र देकर की था शिकायत। सुनील यादव जी का कहना है कि मेरे वार्ड क्षेत्र में स्मैक से नई पीढ़ियों पर बहुत बुरा असर पड़ रहा आएं दिन चोरी की घटनाएं बढ़ रही है खासकर युवा वर्ग हो रहा इसका शिकार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया था कि जल्द से जल्द होगी कार्यवाहीइसका निवारण किया जाएंगा।।



