आजमगढ़ में घूस लेते रंगे हाथ एंटी करप्शन टीम ने दो लेखपालों को पकड़ा,आरोपी लेखपालों के समर्थन में कोतवाली में लेखपालों का भारी प्रदर्शन
रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी/आजमगढ़:आज सगड़ी तहसील पर दोपहर में एंट्री करप्शन टीम जो बनारस से आई हुई थी आजमगढ़ टीम के साथ मिलकर तहसील के दो लेखपालों को घूस लेते रंगो हाथ गिरफ्तार किया l गिरफ्तारी के बाद एंटी करप्शन टीम ने दोनों आरोपित लेखपालों को कोतवाली जीवनपुर लेकर आए और इस बीच खबर पाते ही सभी लेखपाल थाने पर पहुंच कर हंगामा करने लगे और गिरफ्तारी को गलत तरीके से की गई गिरफ्तारी बढ़कर विरोध करते रहे l महाराजगंज थाने के जमीन जाहिद गांव के रहने वाली चंदा पत्नी प्रमोद ने अपना खेत की पैमाइश करने के लिए लेखपाल से कई बार अनुनय विनय किया लेकिन लेखपाल ने उसे पैमाइश के नाम पर मोटी रकम की मांग किया हार मानकर चंदा ने एंटी करप्शन टीम को सूचित किया और एंटी करप्शन टीम वाले अपना टीम गठित कर केमिकल लगे नोटों को चंदा को दे दिया और जैसे ही आज सगड़ी तहसील में चंदा ने लेखपाल को वह नोट पकड़ाया अगल-बगल खड़े करप्शन टीम वालों ने घूस लेते रफ्तार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया l गिरफ्तार होने वाले लेखपालों का नाम यादवेंद्र सिंह और रामायण भारद्वाज है l इधर जैसे ही लेखपालों को पता चला कि लेखपाल गिरफ्तार हुए हैं भारी संख्या में लेखपालों ने थाने में आकर गिरफ्तारी का विरोध करने लगे और कहने लगे या गिरफ्तारी गलत तरीके से हुई है l विदित है कि अभी एक माह पूर्व ही सगड़ी तहसील लेखपाल संघ के अध्यक्ष उत्तम कुमार सिंह को भी एंटी करप्शन टीम वालों ने घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था और इन दो गिरफ्तारियां के बाद लेखपालों में हड़कंप मचा हुआ है l