आजमगढ़:बरदह पीजी कॉलेज में मिशन शक्ति अभियान, चौथे चरण में नारी सुरक्षा की दिलाई गई शपथ
रिपोर्ट:रिंकू चौहान
ठेकमा/आजमगढ़:क्षेत्र के गांधी स्मारक त्रिवेणी पीजी कॉलेज बरदह आजमगढ़ में शासन के निर्देश पर छात्राओं को सशक्त बनाने हेतु मिशन शक्ति (चतुर्थ चरण-IV) कार्यक्रम के अंतर्गत वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. कृष्णा सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम छात्रों एवं अभिभावकों द्वारा बालिका सुरक्षा शपथ ग्रहण के लिए था। जिसमें छात्रों एवं अभिभावकों को बालिका सुरक्षा शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन मिशन शक्ति प्रभारी डॉ प्रतिमा मौर्य ने किया। कार्यक्रम में मिशन शक्ति सदस्य डॉ अनीश कुमार, अवनीश विश्वकर्मा एवं डॉ. संजय कुमार यादव, डॉ. बलवंत सिंह, डॉ. अशोक कुमार पांडेय, डॉ. अनुपम कुमार यादव, डॉ. प्रगति श्रीवास्तव, डॉ. राजेश यादव डॉ. दीपक कुमार प्रेमी आदि की सक्रिय सहभागिता रही।