आजमगढ़:मुखबिर की सूचना पर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
बिलरियागंज पुलिस ने तीन मोबाइल चोरों को किया गिरफ्तार 6,मोबाइल बरामद औरों की तलाश जारी
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़ जिला के बिलरियागंज थाना पर मोबाइल चोरी के संबंध में कई पीड़ितों ने प्रार्थना पत्र देकर मोबाइल चोरी का मुकदमा पंजीकृत कराया था। इसी संबंध में आजमगढ़ के नए एसपी हेमराज मीना ने अपने थाना अध्यक्षों को आदेश दिया कि मोबाइल चोर तथा किसी भी तरह के पंजीकृत मुकदमा से संबंधित अभियुक्तों को खोज कर गिरफ्तार किया जाए। और न्यायालय के हवाले किया जाए।पुलिस ने सी ओ सगड़ी शुभम तोंदी के निर्देशानुसार कार्य करना प्रारंभ कर दिया । और जगह-जगह अपने मुखविरों का जाल बिछा दिया। इसमें मुखबीर द्वारा इन्हें पता चला कि बिलरियागंज थाना क्षेत्र के सिवान में रामपुर की तरफ जाने वाली नहर पुल के पास मोबाइल चोर चोरी से संबंधित तीन चोर चोरी करने की प्लान बना रहे हैं।मुखबिर की सूचना पर बिलरियागंज पुलिस तुरंत तैयार हुई और बघैला सिवान में पहुंचकर बताए हुए स्थान से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कार्लिया और उनके पास से लगभग आधा दर्जन मोबाइल बरामद किया। तथा कस्टडी में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने लगी इसके बाद चोरों के बताए हुए निशान देही पर जगह-जगह छापामारी भी कर रही है । इसी कड़ी में सोमवार को सी ओ को सगड़ी शुभम कुमार तोंदी ने प्रेस प्रेस वार्ता करके पत्रकारों को घटना से अवगत कराते हुए कहा कि आगे भी कार्रवाई जारी है और मोबाइल चोर का पता लगाया जा रहा है उम्मीद है की बहुत हद तक काफी सफलता मिलेगी पकड़े गए मोबाइल अभियुक्त में पहला व्यक्ति गोरख प्रसाद उर्फ गौरव पुत्र नागेंद्र प्रसाद कानपुर टोला बिलरियागंज का निवासी है तथा दूसरा अभियुक्त रब्बानी पुत्र फिरोज, यह भी बिलरियागंज से है ।और तीसरा अभियुक्त हाशिम निवासी अलाउद्दीन पट्टी थाना बिलरियागंज जिला आजमगढ़ का निवासी है। इन तीनों अभियुक्तों के पास से पुलिस ने दो-दो मोबाइल बरामद किए तथा संबंधित धाराओं में इनकी चालान कर दिया।