आजमगढ़:पकड़ा गया किशोरी के साथ छेड़खानी करने वाला
आजमगढ़: तरवां थाने की पुलिस ने किशोरी के साथ छेड़खानी करने का आरोपी गिरफ्तार कार जेल भेज दिया।वादिनी मुकदमा थाना तरवां जिला आजमगढ ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दी कि वादिनी मुकदमा की लड़की उम्र 14 वर्ष को दिनांक 27.02.24 को समय 8 बजे रात्रि में शौच करके घर वापस आ रही थी कि विपक्षी पवन राजभर पुत्र विरजू राजभर द्वारा छेड़खानी करने लगा, मना करने पर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी गयी,के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 68/2024 धारा 354/504/506 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट बनाम पवन राजभर पुत्र विरजू राजभर साकिन हंसनपुर उर्फ भरथीपुर थाना तरवां जनपद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 रतन कुमार सिंह द्वारा सम्पादित किया जा रहा है । विवेचना प्रचलित है, सोमवार कोउ0नि0 रतन कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त पवन राजभर पुत्र विरजू राजभर साकिन हंसनपुर उर्फ भरथीपुर थाना तरवां जनपद आजमगढ़ को बोगरिया नहर के पास से नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया।