यूपी क्या है प्रधानमंत्री की मार्कशीट का मामला, जिसमें AAP सांसद संजय सिंह को लगा बड़ा झटका?

रिपोर्ट अशहद शेख

यूपी!आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है. शीर्ष अदालत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री पर सवाल उठाने के मामले में संजय सिंह के खिलाफ जारी मानहानि समन पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। संजय सिंह ने गुजरात विश्वविद्यालय द्वारा दायर मानहानि मामले में गुजरात की एक अदालत द्वारा जारी समन को चुनौती दी थी। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला, जिसमें संजय सिंह को झटका लगा है.यह मामला गुजरात यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार ने दायर किया था गुजरात यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार पीयूष पटेल ने संजय सिंह और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था. इससे पहले गुजरात हाई कोर्ट ने पीएम मोदी की डिग्रियों की जानकारी आरटीआई के तहत देने के मुख्य सूचना आयुक्त के आदेश को रद्द कर दिया था. इसके बाद मामला दर्ज किया गया.Aam Aadmi Party leader and Rajya Sabha MP Sanjay Singh has been hit hard by the Supreme Court. The apex court refused to stay the defamation summons issued against Sanjay Singh for questioning Prime Minister Narendra Modi’s degree. Sanjay Singh had challenged the summons issued by a Gujarat court in a defamation case filed by Gujarat University. Let us tell you what is the whole matter, in which Sanjay Singh has been shocked.The case was filed by the Registrar of Gujarat University Gujarat University registrar Piyush Patel had filed a defamation case against Sanjay Singh and Arvind Kejriwal. Earlier, the Gujarat High Court had quashed the Chief Information Commissioner’s order to provide information on PM Modi’s degrees under RTI. A case was then registered.The reputation of the Institute was damaged In January, the Supreme Court had stayed proceedings before the trial court on the defamation complaint against Arvind Kejriwal and Sanjay Singh. According to the complaint filed by Piyush Patel, the two leaders had raised questions about PM Modi’s degree at the press conference. He raised similar questions about the X handle. He also made an allegedly derogatory statement targeting the university. Gujarat University says this has damaged the reputation of the institute.The High Court had quashed the order Last year, the High Court quashed the Central Information Commission (CIC) order. The order directed PM Modi to disclose his degree. The court held that the RTI petition was politically motivated. Earlier, Kejriwal and Sanjay Singh had been dealt a major blow by the High Court. On August 11 last year, the petition seeking an interim stay on the proceedings against Kejriwal and Sanjay Singh was dismissed. The Gujarat Metropolitan Court had also summoned Kejriwal and Singh.संस्थान की प्रतिष्ठा को क्षति पहुंची जनवरी में, सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह के खिलाफ मानहानि शिकायत पर ट्रायल कोर्ट के समक्ष कार्यवाही पर रोक लगा दी थी। पीयूष पटेल की ओर से दर्ज शिकायत के मुताबिक, दोनों नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी की डिग्री को लेकर सवाल उठाए थे. उन्होंने एक्स हैंडल पर भी ऐसे ही सवाल उठाए. साथ ही उन्होंने यूनिवर्सिटी को निशाना बनाते हुए कथित तौर पर अपमानजनक बयान दिया था. गुजरात यूनिवर्सिटी का कहना है कि इससे संस्थान की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है.हाईकोर्ट ने आदेश रद्द कर दिया था पिछले साल हाई कोर्ट ने केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) के आदेश को रद्द कर दिया था. आदेश में पीएम मोदी को अपनी डिग्री के बारे में जानकारी देने का निर्देश दिया गया है. अदालत ने माना कि आरटीआई याचिका राजनीति से प्रेरित थी। इससे पहले केजरीवाल और संजय सिंह को हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा था. पिछले साल 11 अगस्त को केजरीवाल और संजय सिंह के खिलाफ मामले की कार्यवाही पर अंतरिम रोक लगाने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी गई थी. गुजरात मेट्रोपॉलिटन कोर्ट ने भी केजरीवाल और सिंह को समन किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button