एसडीएम ने आशा बहू,आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सीएचसी के डॉक्टरों के साथ शिविर का आयोजन किया
आजमगढ़:तहसील मेंहनगरकेसभागारमेंउपजिलाधिकारी मेहनगर संत रंजन की अध्यक्षता में आशा बहू और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, सीएचसी के डॉक्टरों की उपस्थिति में महिला जागरूकता के संबंध मे शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में महिलाओं के अधिकारों के साथ सर्वाइकल, कैंसर, पी सी, पीएनडीटी, इत्यादि एवं महिला हित संरक्षण कानून विषयों पर जानकारी दी गयी। आशा बहुओं को संस्थागत प्रसव के संबंध में घर-घर जाकर जानकारी देने हेतु अवगत कराया गया। उक्त शिविर में सीएचसी मेंहनगर की महिला डॉक्टर संध्या सिंह भी उपस्थित रही।