मऊ त्योहारों को लेकर कोतवाली में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में एसडीएम आनन्द कन्नौजिया ने सौहार्द रखने की अपील।

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव।मऊ।घोसी।

घोसी।एसडीएम आनंद कन्नौजिया की अध्यक्षता में सोमवार की देरशाम को घोसी कोतवाली के परिसर में अम्बेडकर जयंती, श्री रामनवमी एवं ईद के पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए शांति समिति की बैठक सम्पन हुई ।जिसमें मौक़े पर उपस्थित लोगों से जनहित की समस्याएं सुनकर समाधान करने हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया।साथ ही उपस्थित लोगों को निर्देश दिया गया कि किसी भी हाल में नई परम्परा कायम नही होनी चाहिए।सौहार्द कायम रखे।एसडीएम आनंद कन्नौजिया ने कहाकि सभी पर्व हमें आपसी भाईचारगी एवं एकता की सीख देते हैं । पर्वो को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए, आनन्द तभी होगा जब सभी लोगों की सहभागिता हो।यदि पर्व को सकुशल सम्पन्न करने में कोई बाधा डालता है तो उसके साथ सख्ती से निपटा जायेगा।सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है ।जल्द ही उनके साथ कानूनी कार्रवाई की जायेगी ।सीओ दिनेशदत्त मिश्रा ने कहाकि अमन एवं शांति के साथ आप पर्वों को मिलजुल कर मनाये।यदि किसी प्रकार की समस्या आती है तो उसे सूचित करें।जिससे उसका समाधान किया जा सकें। प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने पर्वों को सम्पन्न कराने में सभी का सहयोग की अपेक्षा किया।साथ ही संदिग्धों पर नजर रखने की अपील किया।इस अवसर परअरविंद पाण्डेय, खुर्शीद खान आदि ने पेय जल की समस्या को प्रमुखता से उठाया। प्रवीण कुमार एवं मुहम्मद आकिब सिद्दीकी ने साफ सफाई के साथ ही पर्याप्त मात्रा में बिजली आपूर्ति की मांग किया।इस अवसर पर एसडीएम आनंद कन्नौजिया, सीओ दिनेशदत्त मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह, चेयरमैन मुन्ना प्रसाद गुप्ता, प्रमोद कुमार,संतोष कुमार,सुनील गुप्ता,अभिनव मिश्रा,अजित पटेल ,अभिषेक तिवारी,जियाउद्दीन ,नरेन्द्र निषाद, शैलेश कुमार , आनंद पाण्डेयआदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button