चुनाव के चलते लखनऊ-चेन्नई के मैच की तारीख में हुआ बदलाव,जाने किस तारीख में अब इस मैच का होगा मुकाबला

लखनऊ सुपरजायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 46वें मैच की तारीख चार मई से बदलकर तीन मई कर दी गई है। आईपीएल ने सोमवार रात जारी बयान में कहा कि चार मई को लखनऊ में होने वाले नगर निगम चुनाव के कारण तारीख बदली गयी है। मैच के समय में कोई बदलाव नहीं हुआ है और मुकाबला दोपहर साढ़े तीन बजे से ही शुरू होगा,The date of the 46th match of the Indian Premier League (IPL) between Lucknow Supergiants and Chennai Super Kings has been changed from May 4 to May 3. The IPL said in a statement released on Monday night that the date has been changed due to the municipal elections to be held in Lucknow on May 4. There is no change in the timing of the match and the match will start at 3.30 pm.केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ की टीम पांच मैचों में छह अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर है। चेन्नई का मुकाबला करने से पहले लखनऊ राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स का मुकाबला करेगी। राहुल की टीम एक मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की मेज़बानी करेगी, जिसके बाद उसका सामना तीन मई को महेंद्र सिंह धोनी की टीम से होगा,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button