थाना सुखपुरा पुलिस द्वारा जिला बदर 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

पुलिस अधीक्षक श्री देव रंजन वर्मा के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धर पकड़/ गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर तथा प्रभारी निरीक्षक सुखपुरा के कुशल नेतृत्व में थाना सुखपुरा पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता ।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 10.05.2024 को प्रभारी निरीक्षक श्री योगेन्द्र प्रसाद सिंह मय हमराह का0 अभय सिंह व का0 लव के मय सरकारी वाहन UP 60 G0268चालक का0 संदीप कुमार के देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित व पैदल गश्त वाहन चेकिंग क्षेत्र में मामूर थे कि इसी दौरान मुखबीर की सूचना मिली कि ग्राम आसन का रहने वाला जिला बदर का अपराधी अविनाश सिंह उर्फ मोनू पुत्र अजय सिंह निवासी आसन थाना सुखपुरा बलिया लुक छिपकर घर पर रह रहा है। इस समय सुखपुरा बेरुआरबारी मार्ग पर ए.एस.एम. स्कूल के पहले खड़ा है तथा किसी व्यक्ति का इंतजार कर रहा उक्त सूचना पर विश्वास कर प्रभारी निरीक्षक श्री योगेन्द्र प्रसाद सिंह मय हमराह कर्मचारी मय जीप सरकारी के ए.एस.एम. स्कूल के पास पहुँचा तो देखा कि ग्राम आसन का रहने वाला जिला बदर अपराधी अविनाश सिंह उर्फ मोनू के विरुद्ध अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मण्डल आजमगढ के न्यायालय से जिला बदर का आदेश प्राप्त हुआ था जो दिनांक 19.04.2024 को वजात खास तामील कराया गया था के बावजूद स्वच्छन्द रूप से विचरण कर रहा था। जिसे पुलिस वालों द्वारा हिकमत अमली से दिनाँक 10.05.2024 को समय करीब 20.30 बजे पकड लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर सम्बन्धित धाराओं में अभियोग दर्ज कर माननीय न्यायालय बलिया रवाना किया गया ।

Related Articles

Back to top button