दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज,तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी,तापमान में गिरावट

Delhi-NCR weather changed, drizzle with strong winds, temperature dropped

नोएडा, 29 मई: दिल्ली-एनसीआर में हीट वेव से परेशान लोगों के लिए बुधवार की शाम राहत भरी रही। अचानक मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी देखने को मिली। बारिश के बाद लोगों को अब राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

 

 

दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के कारण कई जगह पेड़ और होर्डिंग गिरने की खबर आई है।

 

 

 

 

 

बता दें, दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा था। आईएमडी के मुताबिक बुधवार के दिन सुबह से ही तेज गर्मी का असर देखने को मिल रहा है और दोपहर तक पारा 46 डिग्री के पार तक जाने की उम्मीद थी।

 

 

 

 

 

मौसम विभाग ने 27 मई से लेकर 31 मई तक हीट वेव की चेतावनी जारी की थी। बढ़ते तापमान के चलते घर से निकलने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। मौसम विभाग के मुताबिक जून के पहले हफ्ते में लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जताई गई थी।

 

 

 

 

हीट वेव के चलते लोगों को बिजली कटौती का सामना भी करना पड़ रहा है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा जो अब तक नो पावर कट जोन के नाम से जाना जाता था। इसमें भी कई घंटे की बिजली कटौती देखने को मिल रही है और इसके विरोध में लोग सड़कों पर भी उतर रहे थे।

 

 

 

 

 

जिला अस्पताल समेत नोएडा के कई अन्य अस्पतालों में 30 प्रतिशत मरीज हीट वेव से परेशान होकर पहुंच रहे हैं। इसी बीच अब मौसम में आए इस अचानक बदलाव के चलते ये उम्मीद जताई जा रही है कि हीट वेव और भीषण गर्मी से लोगों को निजात मिलने की संभावना है।

 

Related Articles

Back to top button