यूपी कल्याण सिंह के बेटे के सामने बसपा का टिकट, इस उम्मीदवार को झटका, बीजेपी-सपा की बढ़ी बेचैनी
रिपोर्ट अशहद शेख
यूपी बसपा ने मंगलवार को यूपी की एटा लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी। पार्टी ने मुस्लिम उम्मीदवार पर दांव लगाया है. पार्टी कार्यालय पर बसपा के राष्ट्रीय महासचिव बाबू मुनकाद अली ने कहा कि बहन जी के निर्देशन में पार्टी ने मोहम्मद इरफान को अपना प्रत्याशी बनाया है। पार्टी के सभी पदाधिकारी यहां से प्रत्याशी को जिताने के लिए काम करेंगे. मोहम्मद इरफान ने कहा कि वह 35 वर्षों से इस क्षेत्र में वकालत कर रहे हैं। उन्होंने बीजेपी सांसद पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिले में विकास के नाम पर कोई काम नहीं हुआ है. गठबंधन में कांग्रेस ने यह सीट सपा को दे दी। मोहम्मद इरफान का कांग्रेस से मोह टूट गया और उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. इस मौके पर अलीगढ़ मंडल प्रभारी सूरज सिंह, रणवीर सिंह कश्यप, महेश चौधरी, जुनैदा मियां, बसपा जिलाध्यक्ष बलवीर भास्कर समेत अन्य मौजूद रहे। बसपा ने प्रत्याशी बनाया है। मुस्लिम और एससी वोटों का समीकरण उन्हें मजबूत करेगा. वहीं पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) का नारा सपा के लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है.