UP news:निलंबित दरोगा 44 लाख के साथ हुआ गिरफ्तार,रुपए की लालच में कर दी…
रिपोर्ट अशहद शेख
यूपी के गोरखपुर:कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने सोमवार की देर रात एक व्यापारी से 50 लाख रुपये हड़पने वाले निलंबित दरोगा के आवास से 44 लाख रुपये बरामद किए। मामला दर्ज किया गया और बलिया के रहने वाले आरोपी दरोगा आलोक सिंह और उनके… गोरखनाथ इलाके के रहने वाले साथी प्रिंस को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना में शामिल तीन अन्य की भूमिका की जांच की जा रही है।बेनीगंज के लाला टोला निवासी नवीन कुमार श्रीवास्तव ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि वह छह अप्रैल की सुबह छह बजे कारोबार कर अपने भाई गगन के साथ चरणलाल चौक से हरीश चौक जा रहे थे। बेनीगंज थाने से पहले थाना प्रभारी आलोक सिंह ने उनकी बाइक रोकी, उनके साथ सादे कपड़ों में तीन-चार अन्य लोग भी थे।बाइक रुकवाकर उन्होंने जांच करने को कहा। रुपयों से भरा बैग कब्जे में लेने के बाद दारोगा ने कहा, ”यह लूट का पैसा है, तुम्हें जेल जाना होगा. यह कहते हुए वह अपने बगल में खड़े गोरखनाथ के राजेंद्रनगर पश्चिमी मोहल्ले के रहने वाले प्रिंस श्रीवास्तव के साथ थाने के अंदर चले गए।जब उसने पैसे वापस मांगे तो उन्होंने उसे जेल भेजने की धमकी दी। अंदर मौजूद प्रिंस श्रीवास्तव उन्हें बाहर ले आए और कहा कि जांच के बाद पैसे मिल जाएंगे। धोखा खाकर वह घर चला गया। तीन दिन दौड़ने के बाद भी रुपये नहीं मिले। दबाव बनाने पर चौकी प्रभारी झेलने की धमकी देने लगा। इसके बाद उसने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। उनके अनुरोध पर, अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई। शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने पूर्व थाना प्रभारी आलोक सिंह, उनके सहयोगी प्रिंस श्रीवास्तव और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।देर रात बेनीगंज थाना क्षेत्र स्थित आवास की तलाशी ली गई, जहां बक्से में छिपाकर रखे गए 44 लाख रुपये बरामद हुए। आलोक सिंह और प्रिंस श्रीवास्तव को मंगलवार दोपहर विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम प्रवीण कुमार सिंह के समक्ष पेश किया गया। गौरव ग्रोवर ने बताया कि कारोबारी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने रंगदारी, चोरी, धमकी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मंगलवार सुबह दरोगा आलोक सिंह और उसके सहयोगी प्रिंस को गिरफ्तार कर लिया. दरोगा के कब्जे से 44 लाख रुपये बरामद हुए. इस मामले में जो भी शामिल होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है।