रांची में जमीन घोटाले के संदिग्ध कारोबारी ने की खुदकुशी
Suspected land scam businessman commits suicide in Ranchi
रांची के बहुचर्चित जमीन कारोबारी कृष्ण कांत सिन्हा ने गुरुवार को खुदकुशी कर ली। उनका शव लालपुर स्थित उनके आवास में पंखे से लटकता पाया गया।
रांची, 9 मई । रांची के बहुचर्चित जमीन कारोबारी कृष्ण कांत सिन्हा ने गुरुवार को खुदकुशी कर ली। उनका शव लालपुर स्थित उनके आवास में पंखे से लटकता पाया गया।
कृष्ण कांत सिन्हा रांची के बहुचर्चित जमीन घोटाले में ईडी की ओर से चल रही जांच में संदिग्ध थे।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की सुबह 9.30 बजे कृष्ण कांत अपने कमरे में सोने गए थे। करीब दो घंटे बाद घर का कोई सदस्य उनके कमरे के पास गया तो दरवाजे को अंदर से बंद पाया। आवाज देने पर भी जब कोई रिस्पांस नहीं मिला तो आशंका हुई।
घरवालों ने खिड़की से झांका तो कृष्ण कांत अपने कमरे में पंखे से लटके थे। घरवालों का कहना है कि जमीन घोटाले में ईडी की जांच में नाम आने से वह तनाव में थे। बहरहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अब तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।