Mumbai:एल वार्ड मनपा मे दलित समुदाय के कार्यकारी अभियंता को किया गया है टारगेट

नितीन कांबले के तीन वर्ष से पहले तबादले पर राष्ट्रीय बजरंग दल के कोकण प्रांत उपाध्यक्ष राजाभाऊ का एल वार्ड मनपा पर बड़ा आरोप

राजाभाऊ ने इस ट्रांसफर में जाति के आधार पर किए जा रहे भेदभाव पर नाराजगी जताई है. और कहा कि, एल वार्ड मनपा के सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर ट्रांसफर पॉलिसी में भेदभाव को बढ़ावा दे रहे है

मुंबई/अजय उपाध्याय
देश मे लोकसभा बिगुल बजने के बाद हाल ही में बड़े पैमाने पर अधिकारियों और कर्मचारियों के ट्रांसफर किए हैं. आइएएस आईपीएस से लेकर दुसरे प्रशासनिक और महकमे में ताबड़तोड़ तबादले हुए हैं. इसमे एक घटना एल वार्ड के कार्यकारी अभियंता नितीन कांबले का सामने आया है इनको तीन वर्षं अवधी के पहले ही ट्रान्सफर कर दिया गया अब इसे लेकर विरोध के स्वर भी उठने लगे हैं. इस मामले में चेंबूर के राष्ट्रीय बजरंग दल के कोंकण प्रांत उपाध्यक्ष राजाभाऊ ने ट्रांसफर पॉलिसी में जाति के आधार पर टारगेट करते हुए ट्रांसफर करने का आरोप लगाया है।
राजाभाऊ का कहना है की तीन वर्ष से अधिक कुर्सी पर आसीन मनपा एल विभाग इमारत व कारखाने खाते मे अभी और भी अधिकारी अपनी कुर्सी छोडने को तैयार नही है खुद् एल विभाग मनपा के सहायक आयुक्त धनाजी हेर्लेकर का उपप्रमुख अभियंता के पद पर दिनांक 15/02/2024 को प्रमोशन हो चुका है मगर दो महिना होने आ गया है धनाजी हेर्लेकर ने अभी तक अपनी मलाईदार कुर्सी छोडी नही है।
सुत्रो से मिली जानकारी अनुसार एल विभाग मनपा इमारत व कारखाने विभाग के सहायक अभियंता किरण कुमार अन्नमवार ,सागर कर्पे व अमोल कोली ने सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर को पैसे देकर समय से पहले षड्यंत्र के तहत नितीन कांबले का तबादला कराया है और अब नवनियुक्त कार्यकारी अभियंता सुरेश बी.सागर को भी टारगेट किया जा रहा है।
राजाभाऊ का कहना है इस संबध मे वह स्वयं परिमंडल -5 के नवनियुक्त उपायुक्त देविदास क्षीरसागर से मुलाकात करेंगे और ट्रांसफर में जाति के आधार पर किए जा रहे भेदभाव पर अपना पक्ष रखेगे.
और उन्होंने कहा कि, एल वार्ड ट्रांसफर पॉलिसी में भेदभाव को बढ़ावा दे रही है जो की बिल्कुल गलत है खासकर दलित समुदाय के अधिकारियों व कर्मचारियों को टारगेट किया जा रहा है. कुर्ला एल वार्ड सामंतशाही अपना रही है. यह नीति सही नहीं है. इससे अलग-अलग समुदायों के अधिकारियों और कर्मचारियों में आपसी मनमुटाव और भेदभाव की प्रवृत्ति का जन्म होगा. राजाभाऊ का कहना है कि इस मामले को पहले वह उपायुक्त को अवगत करवायेंगे और जरूरत पडी तो वह मुख्यमंत्री से मिलकर भी इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button