आजमगढ़: तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार बालक की मौत
रिपोर्ट:अब्दुल कैश
आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौक पर रविवार को दिन में लगभग 4 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक 14 वर्षीय किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया था। मिली जानकारी के अनुसार बताते चले कि फरिहा पश्चिम बस्ती निवासी आयुष पुत्र राजेश अपने दोस्तों के साथ साइकिल से फरिहा चौक की ओर जा रहा था, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक ट्रक ने आयुष को जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि आयुष ट्रक के पहियों के नीचे आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 पर काल करके एंबुलेंस को बुलाया और घायल आयुष को प्राथमिक उपचार के लिए ब्लॉक रानी के सराय अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस को सूचना दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से फरिहा चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।