योगेश्वर सिंह के सलेमपुर से लड़ने की चर्चा तेज
रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी सिकंदरपुर(बलिया)सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र से समाजसेवी योगेश्वर सिह भारतीय जनता पार्टी से टिकट के लिए दावेदारी किये थे। भारतीय जनता पार्टी के सिंबल से चुनाव लड़ना चाहते थे किंतु पार्टी ने लगातार तीसरी बार भी सांसद रवींद्र कुशवाहा को ही टिकट दे दिया है इनको बीजेपी ने टिकट नहीं दिया है ।श्री सिंह का अगला कदम क्या होगा,यह तो अभी कहना जल्दबाजी होगा। फ़िलहाल इन नेताओं के समर्थक सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दिखाई जरुर दे रहे हैं। वहीं सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।कि वरिष्ठ समाजसेवी योगेश्वर सिंह भी सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के मूड है। फिलहाल चुनाव लड़ेंगे या नहीं लड़ेंगे इसकी स्पष्ट पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। लेकिन उनके समर्थकों का तूफानी जनसंपर्क लगातार जारी है। क्षेत्र के लोग दबी जुबानी ये भी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि लगातार लोगों की सेवा करते नजर आने वाले वरिष्ठ समाजसेवी योगेश्वर सिंह को चुनाव लड़ना चाहिए।
वार्ता के दौरान समाजसेवी योगेश्वर सिह ने कहा कि न थका हूं और न थकूंगा, निरंतर आगे बढ़ता रहूंगा। राजनीतिक दलों ने भले ही समाज में मेरी हैसियत को न समझा हो लेकिन क्षेत्र की जनता ने हमेशा समझा और परखा है, क्योंकि मैं कहने में कम, काम करने में ज्यादा विश्वास रखता हूं ।मैं गरीबी दूर नहीं सकता लेकिन सहयोग ऐसे लोगों का जरूर करता हू जिन्हेें अभाव है क्योंकि मैं एक किसान परिवार से हूं और जमीन से उठा हूं। जो भी मेरे पास है वो मेरी मेहनत की बदौलत है ।मैं ने कभी झूका नहीं है और न कभी गलत रास्ते को अपनाया और मैने जो चाहा उसे भी पूरा भी किया। बेरोजगारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने एक छोटा सा प्रयास किया, सैकड़ों लोगों को बड़े शहरों के विभिन्न कंपनियों में नौकरी दी ।राजनीति में मैं इसलिये नहीं आया कि मुझे अपनी अर्थ व्यवस्था मजबूत करना है बल्कि राजनीति में इसलिये आया ताकि जनता का पैसा जनता में रहे न कि उस पैसे का दुरूपयोग हो।