यूपी के राज्यपाल ने आजमगढ़ में केंद्र की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा

रिपोर्ट:आफताब आलम

आजमगढ़ : राज्यपाल, उ0प्र0, श्रीमती आनन्दबेन पटेल द्वारा कृषि महाविद्यालय कोटवां में केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा बैठक की।राजपाल द्वारा आयुष्मान गोल्डन कार्ड, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, जल जीवन मिशन (ग्रामीण), अमृत मिशन योजना, समग्र शिक्षा योजना, मध्यान्ह भोजन, फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री कुसुम योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), अमृत सरोवर, पोषण अभियान की समीक्षा की गई।आयुष्मान गोल्डन कार्ड की समीक्षा में अभी लगभग 4,80,000 बेनिफिशियरी का गोल्डन कार्ड बनाया जाना है। मा0 राज्यपाल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि ग्रामवार आशा, आंगनवाड़ी व पंचायत सहायक के माध्यम से सर्वे कराकर प्राथमिकता के आधार पर सभी का आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा में मा0 राज्यपाल ने निर्देश दिया कि लाभार्थियों को जो पैसा मिल रहा है, उसका आशा कार्यकत्रियों के द्वारा चेक कराया जाए और उस पैसे का उपयोग लाभार्थियों के खाने-पीने के लिए करायें।समग्र शिक्षा योजना की समीक्षा में राज्यपाल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि कायाकल्प के अंतर्गत 19 पैरामीटर पर प्राथमिक विद्यालयों में जो कार्य कराए जा रहे हैं, उसे जल्द से जल्द पूर्ण कराएं एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में पेड़-पौधे लगाना सुनिश्चित करें।उन्होने कहा कि फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानों को ज्यादा से ज्यादा आच्छादित कराएं एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में अभी तक जिन किसानों से रिकवरी बाकी है, उन किसानों से उप कृषि निदेशक जल्द से जल्द वसूली कराएं। उन्होने कहा कि पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री कुसुम योजना का लाभ दिलाएं। उन्होंने उप कृषि निदेशक को निर्देश दिया कि कृषि महाविद्यालयों से स्वयं संपर्क करें और जानकारी प्राप्त करें कि कृषि क्षेत्र में क्या नए शोध हो रहे हैं, उसके लिए किसानों का विजिट करवाएं। मा0 राजपाल ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की समीक्षा में एलडीएम यूबीआई को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में जिन लाभार्थियों को लोन वितरित किया गया है, उन लाभार्थियों की सक्सेस स्टोरी बनवाएं।
पोषण अभियान की समीक्षा में मा0 राज्यपाल ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया कि 01 जुलाई से हॉट कुक मिल (पका पकाया भोजन) योजना शत प्रतिशत लागू करायें। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में आंगनवाड़ी केंद्रों पर जो ड्राई राशन वितरण हो रहे हैं, उसका वितरण सुव्यवस्थित तरीके से कराएं।इस अवसर पर राज्यपाल द्वारा क्षय रोगी- अंजली यादव के परिजन राजेन्द्र प्रसाद यादव, मनचोभा आजमगढ़ को किट/पोटली तथा गोद लेने वाले श्रीमती पूनम सिंह अध्यक्ष जनसेवा समिति महिला मण्डल को प्रशस्ति पत्र, क्षय रोगी जीनत के परिजन राजू कोटमोहल्ला आजमगढ़ को किट/पोटली एवं गोद लेने वाले राकेश चतुर्वेदी पाथ एनजीओ को प्रशस्ति पत्र, सायबा के परिजन अतिकुर रहमान फरास टोला आजमगढ़ को किट/पोटली एवं गोद लेने वाले मुन्नी यादव प्रधानाचार्य जीजीआईसी भंवरनाथ को प्रशस्ति पत्र, दुर्गावती चौहान के परिजन अवधेश चौहान बलरामपुर आजमगढ़ को किट/पोटली एवं गोद लेने वाले डॉ0 सुबास सिंह ग्लोबल हास्पिटल को प्रशस्ति पत्र, खुशबू यादव के परिजन हरेन्द्र प्रताप ब्रम्हस्थान को किट/पोटली एवं गोद लेने वाले उमेश सिंह सदस्य भारतीय रेडक्रस सोसयटी को प्रशस्ति पत्र, मीनू के परिजन श्रीमती जयश्री देवी हरिबंशपुर आजमगढ़ को किट/पोटली एवं गोद लेने वाले प्रभाकर राय उप सभापति भारतीय रेडक्रास सोसायटी, मनोरमा पाण्डेय के परिजन कमलाकान्त पाण्डेय हरिबंशपुर आजमगढ़ को किट/पोटली एवं गोद लेने वाले मयंक गुप्ता उद्योग एवं व्यापार मण्डल अध्यक्ष एवं बीजेपी कोषाध्यक्ष, तबस्सुम के परिजन आमिर मुमताज पुरानी कोतवाली आशिफगंज आजमगढ़ को किट/पोटली एवं गोद लेने वाले सत्यशील पाठक गणमान्य व्यक्ति को प्रशस्ति पत्र, मनोज के परिजन विनोद कुमार चौहान हाफिजपुर आजमगढ़ को किट/पोटली एवं गोद लेने वाले रविन्द्रनाथ राय भारतीय रेडक्रास सोसायटी सदस्य को प्रशस्ति पत्र एवं क्षय रोगी आकाश श्रीवास्तव के परिजन रविन्द्र श्रीवास्तव दलसिंगार मोहल्ला आजमगढ़ को किट/पोटली एवं गोद लेने वाले रितिक जायसवाल संचालक वेदान्ता हास्पिटल, इस प्रकार कुल 10 क्षय रोगी के परिजनों को किट/पोटली एवं दान दाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। क्षय रोगियों के किट में 01 किग्रा गुड़, 01 किग्रा भूना चना, 01 किग्रा कच्ची भूंगफली, 01 किग्रा चना सत्तु एवं 01 किग्रा कम्प्लान सम्मिलित है।
इसी के साथ ही स्वामी सहजानन्द सरस्वती शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान जिवली आजमगढ़ के विनोद राय द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र जुमड़ी-1, सर्वोदय महाविद्यालय मार्टीनगंज आजमगढ़ के भानु प्रताप सिंह द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र हुसैनगंज-1, बाबू रघुनाथ जी महिला महाविद्यालय गम्भीरपुर आजमगढ़ के अमित राय द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र राजेपुर तथा आंगनवाड़ी केन्द्र रोहुआर, शारदा महाविद्यालय खोर्रमपुर बेलउ आजमगढ़ के डॉ0 जितेन्द्र राय द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र रायपुर सालवाहन तथा आंगनवाड़ी केन्द्र रसूलपुर जयद्रथी, सरस्वती शान्ती महाविद्यालय रानीपुर रजमो, बिन्द्राबाजार आजमगढ़ के महेश्वर मिश्र द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र सुरहन-6, मॉ अष्टभुजी महिला महाविद्यालय खोर्रमपुर बेलउ आजमगढ़ के शशांक यादव द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र खराटी तथा आंगनवाड़ी केन्द्र कुजियारी एवं जयनाथ मेमोरियल महाविद्यालय आजमगढ़ के जालिम कुमार द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र सुरैना को गोद लिया गया है। राज्यपाल महोदया द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों को गोद लेने वाले उपरोक्त व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी के साथ ही महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा गोद लेने वाले व्यक्तियों द्वारा दान में दिये गये प्री स्कूल किट को आंगनवाड़ी केन्द्र जमुड़ी-1 की आंगनवाड़ी कार्यकत्री श्रीमती रीता मौर्या, आंगनवाड़ी केन्द्र हुसैनगंज-1 की आंगनवाड़ी कार्यकत्री श्रीमती वन्दना पाठक, आंगनवाड़ी केन्द्र राजेपुर की आंगनवाड़ी कार्यकत्री श्रीमती रेनु यादव, आंगनवाड़ी केन्द्र रोहुआर की आंगनवाड़ी कार्यकत्री श्रीमती उषा राय, आंगनवाड़ी केन्द्र रायपुर सालवाहन की आंगनवाड़ी कार्यकत्री श्रीमती मीरा प्रजापति, आंगनवाड़ी केन्द्र रसूलपुर जयद्रथी की आंगनवाड़ी कार्यकत्री श्रीमती निर्मला देवी, आंगनवाड़ी केन्द्र सुरहन-6 की आंगनवाड़ी कार्यकत्री श्रीमती निशा सिंह, आंगनवाड़ी केन्द्र खराटी की आंगनवाड़ी कार्यकत्री श्रीमती वन्दना, आंगनवाड़ी केन्द्र कुजियारी की आंगनवाड़ी कार्यकत्री श्रीमती शशिकला एवं आंगनवाड़ी केन्द्र सुरैना की आंगनवाड़ी कार्यकत्री श्रीमती राजमती, इस प्रकार कुल 10 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को प्री स्कूल किट वितरित किया गया। उक्त किट में ट्राई साईकिल, झूले वाले घोड़े, एबीसीडी सेट, फल खिलौना, पजल्स, बॉल, क्ले (गोलियां बनाने के लिए), रिंग्स, रस्सी, प्ले-बुक, एजुकेशनल मैप, बेबी वजन मशीन, स्टोरी बुक्स, बर्तन (थाली, कटोरी, गिलास, चम्मच), स्टील कन्टेनर (आयतन 3 लीटर), बच्चों की कुर्सी, बच्चों का मेज, कॉपी, कलम, पेन्सिल एवं शार्पनर सम्मिलित है।बैठक में वाइस चांसलर  पीके शर्मा, अपर मुख्य सचिव राज्यपाल सुधीर एम0बोबड़े, मण्डलायुक्त मनीष चौहान, आईजी अखिलेश कुमार, जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आजाद भगत सिंह सहित अन्य समस्त संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button