माझी चेकपोस्ट पर एंबुलेंस से. भारी मात्रा में शराब किया गया बरामद ।

रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी

 

बलिया;बिहार में शराबबंदी के बाद तस्कर नए-नए तरीका अपनाकर शराब तस्करी को अंजाम दे रहे हैं जयप्रकाश नगर बलिया मांझी उत्पाद विभाग के चेक पोस्ट पर गुरुवार को उत्पाद पुलिस एवं स्थानिय पुलिसकर्मियों के द्वारा शराब लदा एक एम्बुलेंस पकड़ा गया। एम्बुलेंस चालक पुलिस को चकमा देकर वाहन के साथ भागने का प्रयास किया मगर असफल रहा। शक होने पर उत्पाद व स्थानीय पुलिस के द्वारा रोककर जब हैंड हेल्ड स्कैनर मशीन से जांच की गई तो एम्बुलेंस के अंदर भारी मात्रा में अंग्रेजी बरामद हुई। एंबुलेंस में विशेष तहखाना बनाकर शराब को छिपाकर उत्तर प्रदेश के मउ से छपरा ले लाया जा रहा था।शराब बरामद होने के बाद पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं शराब समेत एम्बुलेंस को जप्त कर लिया। तस्करों द्वारा पुलिस और उत्पाद विभाग को भ्रमित करने के लिए मरीज व शव ढोने वाले उक्त एंबुलेंस में सभी आवश्यक उपक्रम मौजूद थे। एक तस्कर बैंडेज पट्टी बाधे हुआ था। जिसके सर के ऊपर पानी का बोतल भी लटका हुआ था। पुलिस ने एंबुलेंस का दरवाजा खोला तो पाया कि डेड बॉडी पैकिंग करने वाले सभी सामान को सजाकर रखा गया है। मांझी चेकपोस्ट पर उत्तरप्रदेश नम्बर का एंबुलेंस दिखने के बाद पुलिसकर्मी सक्रिय होक गए और जब उसे रोका तो एंबुलेंस चालक ने भ्रमित करने के लिए इमरजेंसी पेसेंट को दिखाने की बात कही। लेकिन हावभाव और एम्बुलेंस को देखकर गहनता से जांच किया गया तो एम्बुलेंस में विशेष तहखाना मिला जिसमें अंग्रेजी शराब को छिपाया गया था। इस संबंध जानकारी देते हुए मांझी थानाध्यक्ष अमित कुमार राम और एस आई अखिलेश कुमार ने बताया कि एम्बुलेंस के तहखाने से 194.25 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। वहीं चालक समेत पेशेंट बने तस्कर को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई। उत्पाद प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि फिलहाल पकड़े गए लोगों के पूछताछ के साथ मोबाइल सर्विलांस और टेक्निकल सेल से मदद ली जा रही है। जिससे बड़े नेटवर्क का खुलासा होने के आसार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button