एग्जिट पोल पर सवाल उठाने वालों को संजय निषाद ने दिया ये जवाब

Sanjay Nishad gave these answers to those who raised questions on the exit poll

लखनऊ, 3 जून : एनडीए के पक्ष में आए एग्जिट पोल पर सवाल उठाने वालों को निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि वो सभी लोग जो एग्जिट पोल पर सवाल उठा रहे हैं, मैं उन्हें यही कहना चाहूंगा कि वो चार जून का इंतजार करें, जब नतीजों की घोषणा होगी।

 

 

 

 

संजय निषाद ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “एग्जिट पोल जनता का पोल है। इसमें किसी बाहरी पक्ष का हस्तक्षेप नहीं हुआ है। आप देख लीजिए कि इस बार कितने शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हुए। पहले कितनी अशांति थी। जनता शांति सुख, समृद्धि चाहती है और मोदी जी यह सब कुछ लोगों को दे रहे हैं, इसलिए सभी लोग खुलकर मोदी जी को पसंद कर रहे हैं, लेकिन यह बात कुछ लोगों को रास नहीं आ रही है, मगर आप कुछ भी कह लीजिए, लेकिन सत्ता में आएंगे तो मोदी ही।“

 

 

 

 

उन्होंने आगे कहा, ”बीजेपी का एक ऐसा संगठन है, जिसमें किसी भी कार्य को संपन्न करने के लिए एक प्रक्रिया निर्धारित की गई है, जिसके अंतर्गत ही कोई काम किया जाता है। जनता ने पहले से ही तय कर लिया था कि इस बार हमें मोदी जी को लाना है। मोदी जी के परिवार की संख्या जब बढ़ गई, तब उन्होंने कहा कि इस बार एनडीए चार सौ पार का आंकड़ा पार करेगी।“

 

 

 

 

 

बता दें कि इससे पहले बीते दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एग्जिट पोल को मोदी पोल बता दिया था, जिस पर संजय निषाद से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, “मैं तो इसके लिए राहुल का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, क्योंकि उन्होंने वही कहा है, जो कि वर्तमान में जनता कह रही है। जनता क्या कह रही है कि इस बार मोदी सरकार और राहुल ने भी परोक्ष रूप से यही कह दिया। ऐसे में मुझे नहीं लगता कि इसमें ज्यादा चौंकने की जरूरत है।“

 

 

 

 

इस बीच संजय निषाद ने कांग्रेस और सपा को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, “मैं हमेशा से देखता हुआ आया हूं कि कांग्रेस और सपा जो भी कहती हैं, उसका उल्टा ही होता है। ये लोग कहेंगे कि भाजपा हारेगी, लेकिन भाजपा जीत जाती है, इसलिए मैं हमेशा से ही इन लोगों को धन्यवाद ही देता आया हूं।“

Related Articles

Back to top button