लखनऊ के ककोरी में दो गुटों में तड़कड़ाई गोलियां,एक की मौत, इलाके में दहशत का माहौल

उत्तर प्रदेश/लखनऊ: राजधानी लखनऊ के काकोरी में गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. घटना लखनऊ के काकोरी के तेजकिशन खेड़ा की है. पूर्व ब्लॉक प्रमुख राम विलास रावत और मोनू रावत के बीच विवाद हो गया। दोनों के बीच विवाद प्रधान पद के चुनाव के बाद से चली आ रही रंजिश को लेकर हुआ।(One person was killed and two others injured in a shooting incident in Kakori in Lucknow. The incident took place at Tejkishan Khera of Kakori in Lucknow. Former block chief Ram Vilas Rawat and Monu Rawat got into a dispute. The dispute between the two was over the ongoing feud since the election of the principal post. Three people were injured and admitted to hospital after the incident. The incident was immediately reported to the police. A police team arrived at the scene and took stock. Police have taken possession of the body and are investigating. Police have detained four suspects in connection with the shooting death. The accused are being sought. The youth with whom Monu Rawat had the dispute is also the PRO of Union Minister Kaushal Kishore. The minister had removed Monu Rawat for suspicious activities) घटना के बाद तीन लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है। जिस युवक मोनू रावत से विवाद हुआ, वह केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर का पीआरओ भी है. मंत्री ने संदिग्ध गतिविधियों के चलते मोनू रावत को हटा दिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button