आजमगढ़ में पकड़ा गया हिस्ट्रीशीटर 25 हज़ार का इनामिया अपराधी सलीम नट

आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाने की पुलिस ने मंगलवार को गजहड़ा गांव से 25 हजार के इनामी व हिस्ट्रीशीटर सलीम नट को ग‍िरफ्तार क‍िया है(Police of Mubarakpur police station in Azamgarh district on Tuesday arrested Rs 25,000 bounty hunter and history-sheeter Salim Nat from Gajhra village) सलीम मऊ के थाना कोपागंज इलाके के मुहम्मदपुर का रहने वाला है।पुलिस ने 27 मार्च को ग्राम मोइनाबाद में एक पिकअप पर पशुओं को पकड़ा था। मौके से तस्कर सुरेंद्र यादव निवासी मोइनाबाद को गिरफ्तार किया गया था। उसका साथी मो. अली निवासी मुहम्मदपुर बाबूपुर, थाना कोपागंज, मऊ व सलीम नट निवासी मुहम्मदपुर, थाना कोपागंज व चालक भाग निकला था। पुलिस मुकदमा दर्ज कर तस्करों की तलाश में जुटी हुई थी।एसपी अनुराग आर्य ने सलीम नट पर इनाम घोषित किया था। एसआइ अखिलेश कुमार चौबे को मुखबिर से सूचना मिली कि सलीम रिश्तेदारी में कांशीराम आवास, गजहड़ा आया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया,उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। वह मऊ के कोपागंज थाने का हिस्ट्रीशीटर है,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button